so-far-more-than-20-lakh-funds-have-been-collected-from-the-chinanyi-block-for-the-construction-of-shri-ram-janmabhoomi-temple
so-far-more-than-20-lakh-funds-have-been-collected-from-the-chinanyi-block-for-the-construction-of-shri-ram-janmabhoomi-temple

चिनैनी खंड से अब तक 20 लाख से ज्यादा निधि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए हुई एकत्रित‘

उधमपुर, 3 मार्च(हि.स.)। भगवान श्रीराम जी के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए चल रहा निधि समर्पण अभियान ऊधमपुर जिला के अंतर्गत पड़ते चिनैनी खंड में श्रद्धा व उत्साह के साथ चल रहा है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के सह खंड अभियान प्रमुख व खंड कार्यवाह कमल किशोर जी ने बताया कि चिनैनी खंड के अंतर्गत पड़ते छः मंडलों में से तीन मंडलों में निधि समर्पण अभियान पूर्ण हो गया है। तीन मंडलों में भी अभियान तीन-चार दिन तक पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने बताया कि चिनैनी खंड से अब तक 20 लाख से ज्यादा निधि एकत्रित कर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के बैंक खाते में जमाकर्ता द्वारा जमा करवाई गई है। उन्होंने कहा कि कुद्द, धनास और लाटी मंडल में अभियान पूर्ण हो गया है। चिनैनी, सुद्धमहादेव और समरोली मंडल में अभियान अभी चल रहा है। उन्होंने बताया कि चिनैनी खंड में अभियान गांव स्तर पर बड़े श्रद्धाभाव के साथ हुआ। समिति के सदस्यों द्वारा भगवान श्रीराम धुन, ढोलकी, चिमटा, श्रीराम जी के भजन व जय श्रीराम जी के जयघोष से पूरा खंड राम मय हो गया है। चिनैनी मंडल के मंडल अभियान प्रमुख व सरपंच बशट सुरिंद्र सिंह जी ने आज श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए 21000 रूपए का अपना निधि सम्पर्ण का चैक जिला अभियान प्रमुख राधा कृष्ण जी को सौंपा। सुरिंद्र जी का सामाजिक और धार्मिक कार्यों के लिए हमेशा योगदान रहता है। इस अभियान में भी इनकी सराहनीय भूमिका रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in