snowfall-in-kashmir-valley-and-rain-in-jammu-division
snowfall-in-kashmir-valley-and-rain-in-jammu-division

कश्मीर घाटी में बर्फबारी तो जम्मू संभाग में हुई बारिश

जम्मू, 27 फरवरी (हि.स.)। कश्मीर घाटी के कईं इलाकों में शुक्रवार रात को ताजा बर्फबारी हुई। इसी दौरान जम्मू संभाग के कई इलाकों में शुक्रवार देर रात बारिश तथा ओलाव्रष्टि भी हुई है। हालाकि जम्मू शहर में आज सुबह से ही आसमान में घने बादलों का जमावड़ा था लेकिन इस दौरान तेज हवाओं ने बादलों को उड़ा दिया है और अब तेज धूप निकल आई है। हालाकि अभी भी हवाओं का चलना जारी है। वहीं मौसम विभाग ने शनिवार को भी जम्मू-कश्मीर की ऊंची पहुंच वाले मैदानी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश और प्रदेश के उच्चतर स्तर पर हिमपात आज भी जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग कार्यालय ने जारी बयान में कहा कि पहाड़ी इलाकों में एक फुट तक बर्फबारी हो सकती है। इस दौरान गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम के पर्वतीय स्थानों पर ताजा हिमपात हुआ है। इस बीच श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में 0.3 और गुलमर्ग माइनस 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लद्दाख के लेह शहर में 0.9, कारगिल शून्य से नीचे 3.8 और रात का न्यूनतम तापमान के रूप में द्रास में शून्य से नीचे 2 डिग्री सेल्सियस रहा। जम्मू शहर में 14.4, माता वैष्णो देवी के आधार शहर कटरा में 12.2, बटोत 5.3, बनिहाल में 5.4 और भद्रवाह में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in