smvdu-student-brightens-the-name-of-jammu-and-kashmir-by-receiving-national-architecture-award
smvdu-student-brightens-the-name-of-jammu-and-kashmir-by-receiving-national-architecture-award

राष्ट्रीय वास्तुकला पुरस्कार प्राप्त कर एसएमवीडीयू छात्र ने किया जम्मू कश्मीर का नाम रोशन

जम्मू, 04 मई ( हि स ) । एसएमवीडीयू छात्र यागविंदर ममोरिया ने राष्ट्रीय वास्तुकला पुरस्कार प्राप्त कर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर का नाम रोशन किया है। श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के वास्तु कला एवं लैंडस्केप डिजाइन स्कूल के 2015 बैच के छात्र यागविंदर ममोरिया ने इस पुरस्कार को हासिल कर यूटी का मान बढ़ाया है। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर पद्मश्री प्रोफेसर एसके सिन्हा ने छात्र की इस कामयाबी को सराहा। इसके साथ ही उन्होंने वास्तु कला एवं लैंडस्केप स्कूल के प्रमुख आदित्य कुमार सिंह की भी तारीफ की। यूनिवर्सिटी ने बताया कि यागविंदर को यह पुरस्कार "नेशनल वार एंड मिलट्री म्यूजियम" विषय पर लिखी उनकी युुजी थीसिस के लिए मिला है। हिन्दुस्थान समाचार / राहुल / बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in