Shopping for peanuts, smallpox, revdi, pudding starts on Lohri festival
Shopping for peanuts, smallpox, revdi, pudding starts on Lohri festival

लोहड़ी पर्व पर मूंगफली, गचक, रेवड़ी, चिड़बड़े की खरीदारी शुरू

कठुआ 12 जनवरी (हि.स.)। लोहड़ी पर्व को लेकर कठुआ शहर के बाजार सज गए है। बुधवार को होने वाले लोहड़ी पर्व को लेकर बाजारों में चहल-पहल बड़ती जा रही है। लोहड़ी पर्व पर बाजार सज कर तैयार हो गए हैं। मंगलवार से ही बाजारों में लोगों ने मूंगफली, गचक, रेवड़ी, चिड़बड़े सहित आदि सामग्री की खरीदारी शुरू कर दी है। वहीं लोग दूर-दराज रहने वाली अपनी बेटियों व अपने सगे संबंधियों को लोहड़ी पर्व पर उपहार देने के लिए मिठाइया,ं ड्राई फ्रूट मूंगफली, गजक, रेवड़ी आदि की खरीदारी कर रहे हैं। खरीदारी अधिक होने के कारण दुकानदारों के चेहरों पर भी रौनक देखने को मिल रही है। दुकानदारों ने मूंगफली रेवड़ी गचक और ड्राई फ्रूट से अपनी दुकाने विशेष काउंटर लगाकर सजा रखे हैं, ताकि ग्राहकों को लुभाया जा सके। लोहड़ी पर्व पर बाजार में उक्त सामान की खरीदारी के लिए भीड़ भी बढ़ने लगी है, बाजार में विशेषकर इसकी बिक्री करयाना सहित अन्य जनरल स्टोर पर हो रही है। हालांकि इस पर्व पर उक्त सामान की खरीदारी लोग अपने रिश्तेदारों, विवाह वाले घर, बच्चों के जन्म वाले घरों में बांटने के लिए करते हैं। रेलवे रोड स्थित किराना दुकान मालिक शुभम शर्मा, शेखर गुप्ता, रोमी का कहना है कि त्यौहार से 2 दिन पूर्व ही उन्होंने समान सजा दिया है, क्योंकि लोग अपने दूरदराज रहने वाले सगे संबंधी व रिश्तेदारों को लोहड़ी पर्व से पूर्व ही सामान भेजना होता है, इसलिए उसकी खरीदारी शुरू हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in