वन नेशन वन राशनकार्ड के तहत कटड़ा में खुली पहली फेयर प्राइस शॉप
वन नेशन वन राशनकार्ड के तहत कटड़ा में खुली पहली फेयर प्राइस शॉप

वन नेशन वन राशनकार्ड के तहत कटड़ा में खुली पहली फेयर प्राइस शॉप

उधमपुर/कटड़ा, 15 जुलाई (हि.स.)। वन नेशन वन राशनकार्ड के अंतर्गत खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा बुधवार को कटड़ा के कुन्नद्रोंडियां में फेयर प्राइस शॉप का उद्घाटन किया गया। इसके खुलने के बाद से कटड़ा सहित बाहरी राज्यों के लोग अपना आधार लिंक राशनकार्ड का उपयोग कर इस दुकान से अपना मासिक राशन प्राप्त कर सकेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप निदेशक फूड विभाग रियासी मोहम्मद सैयद ने बताया कि जम्मू कश्मीर सरकार के निर्देश अनुसार पीओएस बेस्ड फेयर प्राइस शॉप को जिला रियासी में भी खोला जा रहा है। जिसके तहत कटड़ा के कुन्नद्रोडियां में इस पहली दुकान को खोला गया है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में अन्य खेत्रो में भी पीओएस पर आधारित सिस्टम पर ही लोगों में राशन वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सुबिधा का लाभ लेने के लिए देश के हर नागरिक द्वारा अपना राशनकार्ड आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य होगा। इस मौके पर टीएसओ कटड़ा रामपाल सहित अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे। गौर रहे कि कटड़ा में बड़ी संख्या में बाहरी राज्यांे से भी लोग कार्य कर रोजी रोटी कमाने के लिए आते है। ऐसे में वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम का उक्त लोगों को काफी लाभ मिलेगा। जल्द से जल्द स्थानीय लोग भी अपने राशनकार्ड को आधार लिंक करवाए: टीएसओ कटड़ा फेयर प्राइस शॉप के उद्घाटन के मौके पर स्थानीय लोगांे को संदेश देते हुए टीएसओ कटड़ा रामपाल ने कहा कि इस पीओएस पर आधरित सुबिधा का लाभ लेने के लिए स्थानीय लोग जल्द से जल्द अपने राशनकार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाए। उन्होंने कहा की आधार कार्ड राशनकार्ड से लिंक होने के बाद से लोग कटड़ा सहित अन्य किसी भी फेयर प्राइस शॉप से अपना मासिक राशन हासिल कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in