shobha-yatra-to-be-removed-on-april-8-to-commemorate-shri-guru-nabha-das-jayanti
shobha-yatra-to-be-removed-on-april-8-to-commemorate-shri-guru-nabha-das-jayanti

8 अप्रैल को श्री गुरु नाभा दास जयंती के उपलक्ष्य पर निकाली जाने वाली शोभा यात्रा रद्द

उधमपुर, 6 अप्रैल (हि.स.)। माहाशा सदर सभा की बैठक प्रदेश उप प्रधान एवमं जिला इंचार्ज सोमराज कुंडल की अध्यक्षता में गुरु नाभा दास मंदिर काशिराह में हुई, जिसमें जम्मू कश्मीर प्रदेश के प्रधान डॉ.मनोहर लाल राव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं बैठक में लोगों को संबोधित करते हुए बताया गया कि माहाशा सदर सभा के मुख्य कार्यालय डोगरा हॉल जम्मू में हर वर्ष गुरु नाभा दास जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जम्मू में होने वाली शोभायात्रा को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। जबकि गुरु नाभा दास जयंती के उपलक्ष्य पर 11 अप्रैल को एक कार्यक्रम डोगरा हॉल जम्मू में आयोजित किया जाएगा। कोरोना वायरस के चलते प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए इस कार्यक्रम को किया जाएगा। वहीं जिला इंचार्ज एवंम जम्मू कश्मीर प्रदेश के उप प्रधान सोमराज कुंडल ने भी लोगों संबोधित करते हुए बताया कि कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी के देशभर में केस बढ़ते देख व प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार ऊधमपुर में भी 8 अप्रैल को गुरु नाभादास जयंती के उपलक्ष्य पर होने वाली शोभायात्रा व अन्य सभी कार्यक्रम रद्द करने का निर्णय लिया है। लेकिन गुरु के प्रति आस्था रखने वाले लोग प्रशासन की ओर से तमाम दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मंदिर में आ सकते हैं व प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं, सिर्फ लंगर भंडारा मंदिर में किया जाएगा। इस मौके पर जिला मंदिर कमेटी के पूर्व प्रधान राम रतन दराई, कुंदन लाल, कौशल कुमार, बी.डी नरयाल, राज कुमार कुंडल, मोती राम कुंडल, विजय कुमार, ओम प्रकाश, योगराज, कृष्ण चंद, विक्की डोगरा, प्रोफैसर सुखम चंद, शाम लाल, ब्लॉक पैंथल के प्रधान रोमेश कुमार, जोगिंदर कुमार, शिव कुमार आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -----------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in