shiva-soldiers-protested-vigorously-against-animal-smugglers
shiva-soldiers-protested-vigorously-against-animal-smugglers

पशु तस्करों के खिलाफ शिव सैनिकों ने किया जोरदार प्रदर्शन

मीरा साहिब, 15 फरवरी (हि.स.)। बिश्नाह क्षेत्र में पशु तस्करों द्वारा पुलिस पर किए गए जानलेवा हमले को लेकर शिव सेना बाला साहेब ठाकरे के सदस्यों ने सोमवार को मीरा साहिब क्षेत्र में पशु तस्करों के खिलाफ जोरदार तरीके के साथ प्रदर्शन किया और सरकार से मांग करते हुए कहा कि पशु तस्करी के खिलाफ सख्त से सख्त कानून बनाया जाना चाहिए ताकि इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके। प्रदर्शन की अध्यक्षता शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के जिला प्रधान संजीव शर्मा कर रहे थे जबकि इस मौके पर काफी संख्या में शिव सैनिक मौजूद थे। इस मौके पर संजीव शर्मा ने कहा कि जम्मू व आसपास के क्षेत्रों में पशु तस्करी लगातार बढ़ती जा रही है जिसके चलते सरकार को कड़े कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कानून सख्त ना होने के कारण पशु तस्करों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वह पुलिस पार्टी पर भी हमले करने से बाज नहीं आ रहे हैं और सरेआम अवैध तरीके के साथ पशु तस्करी को अंजाम देने में लगे हुए हैं। शर्मा ने कहा कि शिव सेना पिछले लंबे समय से मांग करती आ रही है कि जम्मू कश्मीर में पशु तस्करी के खिलाफ सख्त कानून बनाया जाना चाहिए ताकि इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए लेकिन बावजूद इसके सरकार द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जम्मू जिला के कई क्षेत्रों में यह अवैध कारोबार धड़ल्ले के साथ जारी है और अगर पुलिस पशु तस्करों पर कार्रवाई करती है तो उल्टा पुलिस पर ही पशु तस्करों द्वारा जानलेवा हमला किया जाता है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द पशु तस्करी के खिलाफ सख्त कानून नहीं बना तो शिव सेना आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन चलाने पर मजबूर हो जाएगी। इस मौके पर लकी शर्मा लब्बा राम, कीमती लाल, राजकुमार सहित काफी संख्या में शिव सैनिक मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in