
उधमपुर, 24 मार्च (हि.स.)। शिवसेना बाला साहेब ठाकरे की नगर इकाई द्वारा अधिकार रथ यात्रा जिला प्रधान संजीव कुमार की अध्यक्षता में निकाली गई। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी मनीश साहनी मुख्य अतिथि रूप में उपस्थित रहे। रैली के दौरान महंगाई, बेरोजगारी, बिजली, पानी मुफ्त उपलब्ध करवाना के अलावा कई अन्य मुद्दों को लेकर जनता को जागरूक किया गया तथा कहा गया कि यह रैली उनके हकों को लेकर निकाली गई ताकि आम जनता को उनके अधिकार मिल सके। इससे पहले अधिकार रथ यात्रा जम्मू से कटरा होते हुए उधमपुर पहुंची। जहां पर रथ यात्रा का शिवसेना की नगर इकाई के जिला प्रधान संजीव कुमार द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर उनके साथ अनिल विजय, इम्तियाज अश्विनी प्रभाकर, रमेश, विशाल, राजेश, साहिल, राजेश वर्मा मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान