shiv-sena-protests-on-increasing-prices-of-petrol-and-diesel
shiv-sena-protests-on-increasing-prices-of-petrol-and-diesel

पैट्रोल-डीजल की बढ़ती किमतों को लेकर शिवसेना ने किया प्रदर्शन

जम्मू, 26 फरवरी (हि.स.)। आजादी के बाद से पैट्रोल, डीजल एवं एलपीजी की कीमतों के सब से ऊंचे स्तर पर पहुंचने के खिलाफ शिवसेना बाला साहेब ठाकरे जम्मू -कश्मीर इकाई ने मोदी सरकार से टैक्स कम करने एव राहत देने की अपील करते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साए शिव सैनिकों ने अपने एक दोपहिए वाहन को भी आग की भेंट चढ़ा दिया। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मनीश साहनी के नेतृत्व में एकत्रित दर्जनों शिव सैनिकों ने पैट्रोलियम पदार्थों पर एक्साइज ड्यूटी घटाने एव जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की । साहनी ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि से अब महंगाई आसमान छूने लगी है। कीमत में हो रहे इजाफे का असर किरायों में बढ़ोतरी एव रोजमर्रा की जरूरतों पर पड़ा है। कोरोना काल में हर कोई परेशान है। कोरोना की मार से अब तक लोग उबर नहीं पाए हैं। ऐसे में पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस, खाद्य पदार्थों पर बढ़ती महंगाई ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। साहनी ने कहा कि एक लीटर पेट्रोल पर मात्र एक्साइज ड्यूटी 32.98 पैसे जबकि डीजल पर 31.83 रुपये प्रति लीटर लगती है। जो कि पैट्रोल डीजल के बेस प्राइस से भी ज्यादा है। वहीं राज्य सरकार द्वारा लगाई जा रहे शुल्क को भी जोड़ कर देखें तो जनता से पैट्रोल डीजल पर 200 प्रतिशत के करीब शुल्क वसूला जा रहा है। वहीं एलपीजी के मुल्य में भी माह में तीन बार बढ़ोतरी की जा चुकी है। इस मौके पर अध्यक्ष महिला विंग मिनाक्षी छिब्बर, चेयरमैन राकेश गुप्ता, महासचिव विकास बख्शी एवं जी आई सिंह, उपाध्यक्ष संजीव कोहली, विकास दिवान, सचिव बलवंत सिंह, प्रवीण गुप्ता, बोधराज, महिला सचिव गीता लखोतरा, बिन्नी महाजन अध्यक्ष युवा जम्मू , भूरी सिंह प्रधान रियासी समेत कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in