sheikh-fayaz-takes-stock-of-the-progress-of-the-bhour-camp-garden-project
sheikh-fayaz-takes-stock-of-the-progress-of-the-bhour-camp-garden-project

शेख फैयाज ने भौर कैम्प उद्यान परियोजना की प्रगति का लिया जायजा

जम्मू 20 फरवरी (हि.स.)। आयुक्त सचिव फ्लोरिकल्चर, पार्क एंड गार्डन शेख फैयाज अहमद ने भौर कैंप गार्डन में चल रहे कायों की प्रगति का जायजा लेने के लिए बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान आयुक्त सचिव को कैपेक्स बजट के तहत और लैन्गिशिंग प्रोजेक्ट्स श्रेणी के तहत चल रहे कार्यों की स्थिति की जानकारी दी गई। बैठक में यह भी बताया गया कि 6,52 लाख रुपये की परियोजना लागत में लौरिसिंग श्रेणी के तहत भौर कैंप गार्डन को अपग्रेड किया जाएगा जोकि 31 मार्च 2021 निर्धारित समयसीमा के अनुसार पूरा किया जाएगा। बौराइनविलिया और डेलिया थीम पार्क की स्थापना भौर कैंप गार्डन में की जा रही है और अन्य मौसमी बागवानी गतिविधियाँ भी प्रारम्भ की गई हैं। बाग-ए-बाहू गार्डन को भी 596.33 लाख रुपयों की लागत द्वारा लैंगिग्सिंग श्रेणी के तहत अपग्रेड किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बच्चों के मनोरंजन हेतु वहां पर कई उपकरणों को भी स्थापित किया जाएगा जोकि दृश्टिकोण के साथ-साथ जल तथा अन्य सम्बंधित कार्यों के उन्नयन का कार्य किया जा रहा है। बैठक में आयुक्त सचिव ने सभी परियोजनाओं को पूरा करने के साथ ही वृक्षारोपण गतिविधियों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में पलवन पार्क अखनूर में 1,52.09 लाख रूपये की लागत से सिविल कार्य पूरा किया जा चुका है। उन्होंने भौर कैंप गार्डन जम्मू में मॉडल फ्लोरिकल्चर सेंटर का भी जायजा लिया जिसका 444.53 लाख रुपये की राशि से निर्माण किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in