उधमपुर/कटड़ा, 12 जनवरी(हि.स.)। कटडा में हर वर्ष मकर सक्रांति पर यानी कि 14 जनवरी पर आयोजित किए जाने वाले शतचंडी महायज्ञ को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। एक ओर जहां आयोजन स्थल दुर्गा भवन के प्रागण के सजावट तेजी से जारी है तो दूसरी ओर आयोजकों द्वारा सभी तरह की तैयारियां करीब-करीब पूरी कर ली गई हैं। यज्ञ समिति जनता कटड़ा के सदस्य राकेश दुबे, राजेंद्र मेंगी, शाम परोच, जीत लाल शर्मा, संजय अरोड़ा आदि ने बताया कि शतचंडी महायज्ञ को लेकर सभी तैयारियां करीब-करीब पूरी कर ली गई हैं। मकर सक्रांति यानी की 14 जनवरी को सुबह प्रकांड पंडित हवन यज्ञ पूजा आदि शुरू करेंगे। वहीं 15 जनवरी को दोपहर पूर्णाहुति के साथ ही शतचंडी महायज्ञ का समापन होगा । इसके उपरांत कन्या पूजन करने के साथ ही यज्ञ स्थल में आने वाले श्रद्धालुओं को मीठे चावल के रूप में प्रसाद वितरित किया जाएगा। जिसको लेकर उचित राशन इकट्ठा कर लिया गया है। तो दूसरी ओर नगरवासी जहां ताकि आसपास के ग्रामीण भी निरंतर इस यज्ञ को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in