seven-special-day-winter-camp-organized-by-nss-unit-of-girdhari-lal-dogra-college-hiranagar-ends
seven-special-day-winter-camp-organized-by-nss-unit-of-girdhari-lal-dogra-college-hiranagar-ends

गिरधारी लाल डोगरा कॉलेज हीरानगर की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित सात विशेष दिवसीय शीतकालीन शिविर का हुआ समापन

कठुआ, 24 फरवरी (हि.स.)। गिरधारी लाल डोगरा कॉलेज हीरानगर की एनएसएस इकाई ने विशेष शीतकालीन कैंप का आयोजन किया। इस अवसर पर एक समारोह का आयोजन भी किया गया। इस समारोह की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य प्रो. कुलदीप सिंह कौशल द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ हुई। वहीं राकेश शर्मा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी और कर्मचारियों की टीम ने सरस्वती वंदना की। इसके अलावा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जहां एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्किट, देशभक्ति गीत, कविता, डोगरी गीत, राधा-कृष्ण नृत्य और भाषण आदि विभिन्न गतिविधियाँ प्रस्तुत की। इस कार्यक्रम में वेदुषी, दामिनी, ऋतिका, मलिका, शिखा, हर्षिता, कोमल, भावना, मंजीत, केतन कुमार आदि थे। प्रतिभागियों के बीच पूरा कार्यक्रम एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो.राकेश शर्मा और उनकी टीम में डॉ. अंजू रानी, प्रो.किरण थापा के तहत आयोजित किया गया था। इस अवसर पर डॉ. अज्जू रानी द्वारा वोट ऑफ थैंक्स और प्रो.किरण थापा द्वारा स्वागत नोट प्रस्तुत किया गया। अन्य स्टाफ सदस्य प्रो.सुजात खान, प्रो. गुरुदयाल, प्रो.राजेश, प्रो. अरुण कुमार, प्रो मीना, प्रो. ज्योति, प्रो. नेहा, मैडम रितु भूषण भी इस अवसर पर उपस्थित थे। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in