Seven-day special winter camp organized by NSS unit of Degree College Kathua ended
Seven-day special winter camp organized by NSS unit of Degree College Kathua ended

डिग्री कॉलेज कठुआ की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शीतकालीन शिविर का हुआ समापन

कठुआ, 17 जनवरी (हि.स.)। डिग्री कॉलेज कठुआ की एनएसएस इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शीतकालीन शिविर का रविवार को सफलतापूर्ण समापन हो गया। इस समापन समारोह के दौर गोद दिए गए पंचायत के गांव भागथली में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान डीडीसी सदस्य नगरी संदीप मंजोत्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों ने सप्ताह भर चलने वाले स्पेशल कैंप का वैदिक समारोह मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ कॉलेज के प्रिंसिपल और अन्य संकाय सदस्यों के साथ सरस्वती बंदना और एनएसएस सांग के साथ की गई। सात दिनों में शिविर के दौरान, सामाजिक बुराइयों, सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण, रैलियों, स्वच्छता अभियान, डोर टू डोर अभियान, योग विशेषज्ञ द्वारा व्याख्यान, मैराथन, दीवार पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग और क्विज प्रतियोगिताओं और समाज में युवाओं की जागरूकता जैसी विभिन्न गतिविधियाँ स्वयंसेवकों और ग्रामीणों के बीच सामाजिक सेवा और राष्ट्रीय एकता के विचार को विकसित करने के लिए उनकी सामाजिक जिम्मेदारियों का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर प्रो। जसविंदर सिंह ने अपने औपचारिक भाषण में, विभिन्न सामाजिक बुराइयों के बारे में आम लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने और सात दिनों के विशेष शिविर के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करके सामाजिक सेवा और राष्ट्रीय सोच के विचार को बढ़ाने के लिए एनएसएस स्वयंसेवकों की भूमिका की सराहना की। वहीं विस्तृत शिविर रिपोर्ट एनएसएस स्वयंसेवक श्री नमम डोगरा द्वारा प्रस्तुत की गई। इस बीच स्वयंसेवकों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की कार्यवाही स्वयंसेवक भवनीत कौर, मानवी चैधरी और नमन डोगरा ने की। नितीश पंसोत्रा और मालविका शर्मा को शिविर का सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला स्वयंसेवक घोषित किया गया। अभि शर्मा के नेतृत्व में समूह को सर्वश्रेष्ठ समूह घोषित किया गया। नमन डोगरा, वरिष्ठतम एनएसएस स्वयंसेवक ने शिविर को कुशलतापूर्वक आयोजित करने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों के बीच नोट बुक और पेंसिल का भी वितरण किया गया। इस दौरान सरपंच, पंच, नंबरदार और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थे। वहीं सप्ताह के लंबे कार्यक्रम में लगभग 150 एनएसएस स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। इसी में संकाय के वरिष्ठ सदस्यों के बीच प्रो. शुभ कुमार, डॉ. रचना, डॉ. शुभ कुमार और शिक्षक सुदर्शन कुमार भी समारोह में उपस्थित थे। इस अवसर पर एनएसएस के स्वयंसेवक हरनीत कौर, दक्षवीर, मानसी राजपूत, गौरव शर्मा, हरि सिंह, नकुल सिंह, शहाना अली, साक्षी मूसा, आरडी आरडी कैंप होल्डर, एनआईसी कैंप होल्डर, नार्थ यूथ फेस्टिवल अटेंडी और एडवेंचर कैंप होल्डर भी उपस्थित थे। स्वागत भाषण एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो रितु राज द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समापन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो मनमोहन सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in