senior-citizen-club-udhampur-honored-by-39mission-peace-and-compassion39
senior-citizen-club-udhampur-honored-by-39mission-peace-and-compassion39

‘मिशन पीस एंड कम्पैशन‘ द्वारा सीनियर सिटिजन क्लब ऊधमपुर को किया सम्मानित‘

उधमपुर, 2 अप्रैल(हि.स.)। गु्रड फ्राइडे के अवसर पर स्वैच्छिक संगठन ‘मिशन पीस एंड कम्पैशन‘ द्वारा आयोजित एक समारोह में अन्य सामाजिक संगठनों के साथ वरिष्ठ नागरिक क्लब उधमपुर को संगठन के संस्थापक और निदेशक फादर रॉबर्ट येसुदीप संधु द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष महादीप सिंह जम्वाल ने क्लब की ओर से क्रिश्चियन भाइयों के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों को आयोजित करने की आवश्यकता है जो विश्व शांति का माहौल बनाने की दिशा में दृष्टि और दिशा प्रदान कर सकें और तभी मानवता विकसित और समृद्ध हो सकती है। किसी भी देश या लोगों के लिए खुश रहना शांति के लिए महत्वपूर्ण है। शांति किसी को नुक्सान नहीं पहुंचाती। जम्वाल ने कहा कि युद्ध और शांति का मुद्दा इतिहास के सभी कालखंडों में हमेशा से एक केंद्र बिंदु रहा है। शांति के लिए मानव जाति की चिंता का आकलन इस तथ्य को ध्यान में रखकर किया जा सकता है कि सभी धर्म, सभी धर्मों शास्त्र और कई धार्मिक समारोह शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं। हिंदुओं द्वारा सुनाए गए शांति पथ, पोप के उपदेश और सभी ईसाई, मुस्लिम, हिंदू, सिख और अन्य सभी समुदायों के आदेश शांति के लिए एक पवित्र प्रतिबद्धता रखते हैं। इस अवसर पर समाज और जरूरतमंदों की सेवा करने का संदेश दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ---------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in