schools-closed-in-corona-epidemic-completely-opened
schools-closed-in-corona-epidemic-completely-opened

कोरोना महामारी में बंद हुए स्कूल पूरी तरहं से खुले

जम्मू, 08 फरवरी (हि.स.)। पिछले वर्ष मार्च में कोरोना महामारी के कारण बंद हुए स्कूल सोमवार को पहली बार पूरी तरहं से खुल गए हैं। सोमवार को आठवीं कक्षा तक के बच्चों को पिछले वर्ष के बाद पहली बार स्कूल जाते देखा गया, हालाकि नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल पहली फरवरी को ही खुल गए थे। बच्चों को फेस मास्क पहनना तथा दो गज की दूसरी बनाए रखा अनिवार्य किया गया है। आठवीं तक की कक्षाओं के शुरू होने के पहले दिन हाजिरी कम ही देखी गई है। हालाकि बच्चे स्कूल जाते हुए खुश नजर आए। वहीं कुछ निजी स्कूलों ने अभी आठवीं तक तक की कक्षाओं को शुरू नहीं किया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निदेर्शों के अनुसार ही स्कूलों में कोविड के नियमों का पालन करते हुए कक्षाएं लगाई गई हैं। वहीं सभी स्कूल प्रबंधन स्कूल खोलने से पहले ही स्कूल की सभी कक्षाओं को सैनिटाइज कर रहे हैं तथा स्कूल में सैनिटाइजर तथा साबुन की व्यवस्था की जा रही है। इसी के साथ एक डेस्क पर एक ही बच्चे को बैठने की अनुमति दी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in