sat-sharma-distributed-more-than-100-ayushman-gold-cards-in-janipur
sat-sharma-distributed-more-than-100-ayushman-gold-cards-in-janipur

सत शर्मा ने जानीपुर में 100 से अधिक आयुष्मान स्वर्ण कार्ड किए वितरित

जम्मू, 11 फरवरी (हि.स.)। जेएमसी कॉर्पाेरेटर वार्ड 37 द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सुनीता गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा और पूर्व मंत्री सत शर्मा (सीए) ने जानीपुर कॉलोनी, वार्ड 37 के निवासियों को 100 से अधिक गोल्डन कार्ड वितरित किए। इस दौरान सत शर्मा के साथ जिला प्रधान मुनीष खजूरिया, मंडल अध्यक्ष रवीश मेंगी भी मौजूद रहे। उन्होंने अपने स्थानों पर डोर टू डोर जाकर वृद्ध लोगों को गोल्डन कार्ड भी प्रदान किए। इस अवसर पर बोलते हुए सत शर्मा ने कॉर्पाेरेटर के प्रयासों की सराहना की और लोगों की शिकायतों को गंभीरता से देखने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक निवासी को आयुष्मान भारत का लाभ देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और एलजी मनोज सिन्हा को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है, जहां हर निवासी को इस योजना के तहत कवर किया गया हो। उन्होंने कहा कि जो इन योजनाओं के लाभ के मामले में पीछे रह गए हैं उन्हें हमारी टीम द्वारा ट्रैक किया जा रहा है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। मुनीष खजूरिया ने जम्मू पश्चिम के सभी 26 वार्डों में पूर्व विधायक द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रकाश डाला और कहा कि पिछले छह वर्षों के दौरान आम आदमी की जीवनशैली में सुधार हुआ है। सुनीता और रवीश ने कहा कि वार्ड 37 जम्मू पश्चिम में आबादी के लिहाज से सबसे बड़ा वार्ड है और पूर्व विधायक की मदद से आम जनता को उनके दरवाजे पर सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in