sasb-reviews-preparations-for-shri-amarnath-yatra-2021
sasb-reviews-preparations-for-shri-amarnath-yatra-2021

एसएएसबी ने श्री अमरनाथ यात्रा -2021 के लिए तैयारियों की समीक्षा की

जम्मू, 24 फरवरी हि.स.)। उपराज्यपाल और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के प्रधान सचिव, नीतीश्वर कुमार ने बुधवार को राजभवन में बोर्ड के अधिकारियों के साथ अमरनाथ यात्रा -2021 की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में सीईओ को अतिरिक्त सीईओ एसएएसबी, अनूप सोनी द्वारा यत्रियों के लिए उपलब्ध शिविर-वार सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। अतिरिक्त पहलगाम अक्ष पर विभिन्न कार्यों के लिए निविदाएं स्वीकृत कार्य कार्यक्रम के अनुसार मंगाई जाने और बालटाल अक्ष के लिए प्रक्रियाधीन होने की भी जानकारी दी गई। चेयरमैन को सूचित किया गया था कि पहलगाम की ओर बालटाल पक्ष और पहलगाम विकास प्राधिकरण द्वारा लोक निर्माण विभाग द्वारा ट्रैक खोले जाने के बाद कार्यों को निष्पादित किया जाएगा। सीईओ को लोअर गुफा और ब्रिमारग कैंप की क्षमता बढ़ाने के बारे में भी जानकारी दी गई। सीईओ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जल्द से जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी करें और यत्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करें। उन्होंने अधिकारियों से यात्रा क्षेत्र में बैटरी चालित कारों हेतु जानकारी उपलब्ध करवाने को कहा। सीईओ ने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए जोर डाला कि पोंजी, पोनी-वाले, दांडी-वाले और पालकी-वाले इत्यादि के पंजीकरण को पूरा किया जाये। बैठक में श्रद्धालुओं को सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने के लिए समन्वित प्रयासों का आह्वान करते हुए, सीईओ ने यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि अनंतनाग और गांदरबल दोनों जिलों के उपायुक्त टेंट और दुकानों की पिचिंग के लिए समय पर अनुमति जारी करें। हिन्दुस्थान समाचार/मोनिका/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in