sarpanch-of-panchayat-rakh-hoshiyari-started-the-construction-work-of-tubel
sarpanch-of-panchayat-rakh-hoshiyari-started-the-construction-work-of-tubel

पंचायत रख-होशियारी के सरपंच ने ट्यूबेल के निर्माण कार्य का शुभारंभ करवाया

कठुआ, 16 फरवरी (हि.स.)। जिला कठुआ के अधीन पड़ती जसरोटा क्षेत्र की पंचायत रख-होशियारी के वार्ड नंबर चार मे ट्यूबवेल बनाने का काम सरपंच सुदर्शन खजूरिया ने शुरू करवाया। गौरतलब है कि कंडी क्षेत्र होने से यहां पर पानी की समस्या हमेशा बनी रहती थी और काफी लंबे समय से लोगों की मांग भी थी कि यहां पर एक ट्यूबेल बनाया जाए। जिससे लोगों को पीने के पानी की समस्या से निजात मिल सके। वहीं पंचायत के लोगों की इस मांग को पूरा करते मंगलवार को वर्षों से पीने के पानी की समस्या हल हुई है। इस ट्यूबल के निर्माण होने से लगभग दो हजार लोगों की प्यास बुझेगी। जिसकी लागत लगभग 30 लाख रुपए के करीब है। वहीं सरपंच का कहना है कि गर्मियों में तो पानी की सबसे ज्यादा किल्लत उनकी पंचायत में देखने को मिलती थी। लेकिन काफी कोशिशों के बाद आज यहां पर ट्यूबल का काम शुरू करवाया गया है और लगभग तीन महीने के भीतर ही ट्यूबवेल बनकर तैयार हो जाएगा। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in