sarmad-reviewed-facilities-for-tourists-at-patintop
sarmad-reviewed-facilities-for-tourists-at-patintop

सरमद ने पत्नीटॉप में पर्यटकों के लिए सुविधाओं का लिया जायजा

जम्मू 19 फरवरी (हि.स.)। संस्कृति, पर्यटन, युवा सेवा और खेल विभाग के सचिव सरमद हफीज ने पत्नीटॉप में पर्यटकों के लिए सुविधाओं की व्यवस्था का जायजा लेने हेतु बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर सचिव ने स्ट्रीट लाइट के उन्नयन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द पर्यटक स्थल के चारों ओर स्ट्रीट लाइट को पूरी तरह कार्यात्मक बनाया जाए, इसके अलावा पर्यटन स्थल की उचित सफाई और स्वच्छता और सार्वजनिक उपयोगिताओं के लिए पर्याप्त प्रावधान के निर्देश दिये। उन्होंने पत्नीटॉप पर्यटन स्थल और इसके आसपास के क्षेत्र का रखरखाव करने का आह्वान किया, ताकि अधिक से अधिक पर्यटक आ सकें। उन्होंने अधिकारियों से पत्नीटॉप का संयुक्त रूप से दौरा करने के लिए भी कहा ताकि आने वाले पर्यटकों के मौसम के लिए सभी पर्यटकों की संबंधित व्यवस्था की समीक्षा की जाए ताकि पर्यटन की पूर्ण क्षमता का दोहन हो सके। उन्होंने कहा कि आने वाले हफ्तों में स्वास्थ्य रिसॉर्ट में अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए दो पर्यटन संबंधी त्योहारों का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए इन सभी आयोजनों को भव्य बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं की जानी चाहिए। सचिव ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए साइन बोर्ड लगाने, स्ट्रीट लाइट के उन्नयन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर भी जोर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in