retired-ias-officer-rk-condolences-on-the-untimely-demise-of-jareth
retired-ias-officer-rk-condolences-on-the-untimely-demise-of-jareth

सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी आर.के. जेरथ के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त

जम्मू, 30 मई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव, आयुक्त सचिव जीएडी और जम्मू-कश्मीर के अन्य वरिष्ठ आईएएस और जेकेएएस अधिकारियों ने पूर्व सतर्कता आयुक्त जम्मू-कश्मीर और सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी आर.के. जेरथ के दुखद और असामयिक निधन पर रविवार को गहरा शोक व्यक्त किया। आर.के. जेरथ 1980 बैच के आईएएस अधिकारी थे जिन्होंने सतर्कता आयुक्त जम्मू-कश्मीर, आयुक्त सचिव जीएडी, वित्तीय आयुक्त राजस्व, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा, समाज कल्याण के अलावा अन्य महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया और उन्होंने रविवार को नारायण अस्पताल में अंतिम सांस ली। ए.के मेहता ने अपने शोक संदेश में कहा कि आज केंद्र शासित प्रदेश ने एक महान इंसान और एक उत्कृष्ट अधिकारी खो दिया है। वह एक ईमानदार अधिकारी थे जो हमेशा अपने काम के प्रति समर्पित रहते थे। जेरथ के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एम.के. द्विवेदी, आयुक्त सचिव जीएडी ने उन्हें जम्मू-कश्मीर कैडर के अधिकारियों का संरक्षक और मार्गदर्शक बताया। उन्हें मानवीय चेहरे वाले मेहनती अधिकारी के रूप में याद किया जाएगा। जेरथ की सेवाओं को याद करते हुए आईएएस अधिकारी संघ ने जेरथ के शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि उनकी असामयिक मृत्यु पूरी बिरादरी के लिए एक अपूरणीय क्षति है। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in