होटल एडं रैस्टोरैंट एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल सलाहकार बसीर खान से मिला, रखी समस्याएं
होटल एडं रैस्टोरैंट एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल सलाहकार बसीर खान से मिला, रखी समस्याएं

होटल एडं रैस्टोरैंट एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल सलाहकार बसीर खान से मिला, रखी समस्याएं

उधमपुर/कटडा, 1 जुलाई (हि.स.)। उप राज्यपाल के सलाहकार बसीर अहमद खान ने कटडा में होटल एडं रैस्टोरैंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि प्रदेश में पर्यटन को पुनः प्रारंभ करने की सरकार प्राथमिकता दे रही है। इसके हर प्रयास किए जा रहे है। कोरोना महामारी को देखते हुए हर सावधानी बरती जा रही है तथा इसके लिए उचित दिशा-निर्देश बनाए जा रहे हैं। उन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है तथा जल्द ही स्टेट एडवाइजरी कौंसिल के सामने रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कटडा पूरे जम्मू कश्मीर के पर्यटन का आधार शिविर है तथा श्री माता वैष्णो देवी के कारण इसका काफी महत्त्व है, यहां पर प्रतिवर्ष लगभग एक करोड़ लोग आते हैं तथा यह कार्य काफी चुनौतीपूर्ण है। इससे पहले बोलते हुए होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधि राकेश बजीर ने कहा कि यहां पर प्रतिवर्ष एक करोड़ के लगभग श्रद्धालु आते हैं वह यहां श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन करते हैं साथ में वह शिवखोड़ी, नौ देवियां, धनसर, भैड़ बाबा, पत्नीटॉप, भद्रवाह आदि स्थानों पर भी जाते हैं। उन्होंने कहा कि इन स्थानों को भी बढ़ावा दिया जाए तथा यहां पर इनके विकास के लिए अलग से योजनाएं बनाई जाएं, जिससे पर्यटक ज्यादा मात्रा में पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा पंजीकरण बंद कर दिया गया है तथा रियुनिवल भी बंद किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशानुसार सभी व्यापारिक संस्थाए बंद है परंतु बिजली के भारी भरकम बिल मांगे जा रहे हैं। उन्होंने उसमें रियायत देने तथा चंडीगढ़ की तरह यहां भी बिजली अंडरग्राउंड करने की मांग की। इस अवसर पर शाम केसर ने इतने दिनों तक होटल उद्योग तथा अन्य व्यापार बंद रहने पर विशेष पैकेज देने की मांग की। उन्होंने मांग की कि जीएसटी होटलों पर लॉकडाउन में लगाया जा रहा है उसे माफ किया जाए और उन्हें बिजली के लिए जिस प्रकार उद्योगों को रियायत दी जाती है उन्हें भी उसी प्रकार दी जाए। इस अवसर पर शिव कुमार शर्मा, विरेंद्र केसर, कुलदीप दूबे ने 10 करोड़ की लागत से अलग वाटर सप्लाई स्कीम होटल वालों के लिए बनाने की मांग की तथा 4जी सेवा भी प्रारंभ करने की मांग की। इस अवसर पर बसीर खान ने उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना तथा मौके पर ही अधिकारियों को कटडा में बिजली के आधुनिकिरण करने पंजीकरण सरल बनाने, कटडा व शिवखोड़ी में रोपवे बनाने के आदेश दिए तथा कहा कि शेष मांगों को प्राथमिकता से हल किया जाएगा। इस अवसर पर श्री माता वैष्णो देवी स्थापना बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार, निदेशक पर्यटन विभाग राज कुमार कटोच, एडीसी रियासी राजिंद्र शर्मा, संयुक्त निदेशक पर्यटन नीलम खजूरिया, सरदारी लाल दूबे के अलावा अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in