residents-of-jammu-and-kashmir-who-went-to-work-in-other-states-are-returning-once-again
residents-of-jammu-and-kashmir-who-went-to-work-in-other-states-are-returning-once-again

अन्य राज्यों में काम करने गए जम्मू कश्मीर के निवासी एक बार फिर से लौट रहे है वापिस

कठुआ, 18 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना की दूसरी विस्फोटक लहर के चलते जहां देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी ओर अन्य राज्यों में काम करने गए जम्मू कश्मीर के निवासी अब एक बार फिर अपने घरों की ओर रुख कर रहे हैं। वही बढ़ते मामलों को देखते हुए जम्मू कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर के साथ-साथ अन्य प्रवेशद्वारों पर प्रशासन द्वारा सख्ती बरतना शुरू कर दी गई है। अब जम्मू कश्मीर में प्रवेश करने के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। जिसके चलते कुछ लोग कोरोना टेस्ट से बचने के लिए पंजाब और जम्मू कश्मीर के बीच बहने वाली रावी दरिया के बीचो-बीच जान जोखिम में डालकर जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं। गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर और पंजाब के बीच बहने वाली रावी दरिया में पानी तो बहुत कम है, लेकिन अवैध खनन करने वालों ने रावी दरिया के बीचो बीच अवैध खनन कर बड़े-बड़े गड्ढे डाल दिए हैं, जो पानी से भरे रहते हैं। अगर कोई भी अनजान व्यक्ति रावी दरिया के रास्ते जान जोखिम में डालकर जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने की कोशिश करता है, तो वह कभी भी उस गड्ढे में गिर सकता है, जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता है। हिंदुस्थान समाचार की आम जनता से अपील है कि जो लोग जम्मू कश्मीर के निवासी बाहरी राज्यों में काम करने गए हुए हैं और बढ़ते संक्रमण को देखते वापस अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं। वे अपनी कोरोना जांच करवाकर ही अपने घरों में जाऐं। जिन राज्यों से वापस आ रहे हैं वहां पर संक्रमण का विस्फोट हो चुका है, रोजाना दो लाख को पार मामले आ रहे हैं, इसलिए अपने घरों की ओर वापसी करने वाले जम्मू कश्मीर के निवासियों को अपील है कि जम्मू कश्मीर में अगर वे अपने घरों को वापस आ रहे हैं, तो अपनी कोरोना जांच करवा कर आएं। क्योंकि अगर वे बिना कोरोना जांच के प्रवेश करके अपने घरों में जाते हैं, तो केवल खुद के लिए नहीं बल्कि पूरे परिवार और पूरे मोहल्ले के लिए घातक सिद्ध हो सकते हैं। ऐसे लोग जो बिना जांच करावाए अपने घरों तक पहुंच रहे हैं वह खुद तो संक्रमित होंगे ही, उसके साथ-साथ अपने परिजनों को भी इस कोरोना महामारी से प्रभावित कर सकते हैं। हालांकि जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा सभी प्रवेश द्वारों पर सख्ती की गई है। लेकिन कुछ लोग मानने को तैयार नहीं जो अपने घरों की ओर वापस आ रहे हैं। वे बिना कोरोना जांच करवाएं अपने घरों तक पहुंच रहे हैं जिसका खामियाजा उनके परिजनों के साथ साथ पूरे मोहल्ले को झेलना पड़ सकता है। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in