repair-work-of-main-roads-of-kathua-city-started-at-a-cost-of-44-lakhs-city-council-president-inaugurated
repair-work-of-main-roads-of-kathua-city-started-at-a-cost-of-44-lakhs-city-council-president-inaugurated

44 लाख की लागत से कठुआ शहर की मुख्य सड़कों की मरम्मत कार्य शुरू, नगर परिषद अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

कठुआ, 21 मार्च (हि.स.)। नगर परिषद कठुआ द्वारा शहर की मुख्य सड़कों पर मरम्मत कार्य शुरू करवाया गया। शनिवार को कठुआ के हटली मोड़ से तारकोल बिछाने का कार्य शुरू किया गया, जिसका उद्घाटन नगर परिषद अध्यक्ष नरेश शर्मा सहित पार्षदों ने किया। इस मरम्मत कार्य में शहर की सभी मुख्य सड़कें, जहां पर गड्ढे पड़े हुए हैं उन्हें तारकोल से भरने का कार्य शुरू किया गया है। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष नरेश शर्मा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। वही पत्रकारों को संबोधित करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष नरेश शर्मा ने बताया कि कठुआ शहर में विकास कार्य जारी हैं, इसी कड़ी को जारी रखते हुए कठुआ शहर की मुख्य सड़कें जोकि बरसात के कारण उखड़ गई थी, उन्हें रिपेयर करने का कार्य शुरू करवाया है। उन्होंने बताया कि हटली मोड़ से लेकर मुखर्जी चैक से होते हुए जेल रोड, कॉलेज रोड और कैप्टन सुनील चैधरी रोड सहित अन्य मुख्य मार्गों की मरम्मत के लिए तारकोल बिछाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 44 लाख की लागत से कठुआ शहर पूरी सड़कों की मरम्मत की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे शहर में इस वक्त विकास कार्य जारी हैं, कई वार्डों में लेन एंड ड्रेन के निर्माण कार्य लगे हुए हैं। वहीं 15 लाख की लागत से कठुआ शहर के सभी डिवाइडरों को पेंट किया जा रहा हैं ताकि शहर की सुंदरता बड़े। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कठुआ शहर एक सुंदर शहर दिखेगा, जिसके साथ-साथ कई अन्य विकास कार्य भी पाइप लाइन में है जिन्हें बहुत जल्द शुरू करवाया जाएगा। इस अवसर पर वार्ड़ 21 के पार्षद बलजीत सिंह व वार्ड़ 14 के पार्षद भूपिंदर कुमार पी बॉस भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in