rekha-sharma-heard-the-problems-of-women-in-srinagar
rekha-sharma-heard-the-problems-of-women-in-srinagar

रेखा शर्मा ने श्रीनगर में महिलाओं की समस्याओं को सुना

श्रीनगर, 12 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने श्रीनगर में शुक्रवार को महिला जन सुनवाई कार्यक्रम में यहां की महिलाओं की समस्याओं को सुना। श्रीनगर के बैंक्विट हाल में राष्ट्रीय महिला आयोग ने समाज कल्याण विभाग के स्टेट रिसोर्स सेंटर फार वूमेन के सहयोग से आयोजित हुए इस कार्यक्रम में कुल 85 मामलों की सुनवाई हुई। जन सुनवाई के दौरान 12 आरोपितों को मौके पर ही लाया गया। जबकि अन्य मामलों की सुनवाई चरणबद्ध तरीके से करने का फैसला किया गया। आयोग की चेयरपर्सन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी शिकायतों पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट तय समय में उनके पास भेजें। उन्होंने महिलाओं से अनुरोध किया कि उनकी जो भी शिकायतें हैं, उन्हें दर्ज करवाने के लिए आगे आएं ताकि उन्हें न्याय मिल सके। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in