आतंकी हमले में मारे गए शेख वसीम के निवास स्थान पहुंच रविंद्र रैना ने जताई संवेदना
आतंकी हमले में मारे गए शेख वसीम के निवास स्थान पहुंच रविंद्र रैना ने जताई संवेदना

आतंकी हमले में मारे गए शेख वसीम के निवास स्थान पहुंच रविंद्र रैना ने जताई संवेदना

बांडीपोरा, 09 जुलाई (हि.स.)। बांडीपोरा जिले के मुस्लिमाबाद में बुधवार देर रात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता शेख वसीम और उनके पिता और भाई की आतंकियों द्वारा हत्या किए जाने के बाद गुरूवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना परिवार से संवेदना जताने के लिए उनके निवास स्थान पहुंचे। उन्होंने वसीम के घर पहुंच उनके परिवार को धैर्य बंधाया और तीनों दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना भी की। इस मौके पर उन्होंने परिवार जनों को यकीन दिलाया कि बहुत ही जल्द हमलवार आतंकियों को मार गिराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सब कश्मीर घाटी में भाजपा के बढ़ रहे वर्चस्व को कम करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी परिवार को यह विश्वास दिलाती है कि हर मुश्किल घड़ी में वह उसके साथ है और यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। ज्ञात रहे कि शेख वसीम उनके भाई तथा पिता की मौत के बाद अब उनके घर में केवल उनकी बहन तथा भाई के दो बच्चे ही शेष रह गए हैं। उनकी मां की पिछले साल एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। बता दें कि बुधवार देर रात बांडीपोरा के मुस्लिमाबाद में भाजपा प्रदेश इकाई के कार्यकारिणी सदस्य शेख वसीम, भाई उमर सुलतान तथा पिता बशीर शेख पर आतंकियों ने अचनक हमला कर दिया था। इस हमले में तीनों की मौत हो गई थी। हमले के बाद से सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों की धर-पकड़ के लिए क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अभियान जारी है। ज्ञात रहे की राष्ट्रवाद की आवाज को दबाने के लिए कश्मीर घाटी में यह पहला हमला नहीं है इससे पहले भी दो हमले हो चुके हैं। इससे पहले 4 मई 2019 को अनंतनाग के नौगाम वेरीनाग में आतंकियों ने भाजपा के नेता गुल मोहम्मद की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं इससे पहले दो नवम्बर 2017 को शोपियां में भाजपा युवा इकाई के जिला प्रधान गोहर बट को आतंकियों ने अगवा कर लिया था और उसके अगले ही दिन उनकी सिरकटी लाश बरामद की गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in