ration-distribution-done-by-senior-citizens-club-udhampur-in-association-with-39sarveshwar-foundation39
ration-distribution-done-by-senior-citizens-club-udhampur-in-association-with-39sarveshwar-foundation39

‘सर्वेश्वर फाउंडेशन‘ के सहयोग से सीनियर सिटीजन क्लब उधमपुर द्वारा किया गया राशन वितरण‘

उधमपुर, 7 मई (हि.स.)। जब कभी किन्हीं मजबूरियों के कारण समाज को किसी भी तरह की जरूरत होती है तो समाज के हित के लिए हर सक्षम हाथ को आगे आना चाहिए क्योंकि मानवता की सेवा भगवान की सेवा है। महादीप सिंह जम्वाल प्रधान सीनियर सिटीजन क्लब उधमपुर ने उक्त शब्द वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए एक प्रैस वार्ता के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने लोगों से अपील की कि सक्षम लोगों को जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद के लिए के लिए आगे आना चाहिए। जंवाल ने जानकारी दी कि सूरज प्रकाश गुप्ता, पूजा देवी एवं नवनिधि द्वारा स्थापित ‘सर्वेश्वर फाउंडेशन‘ सामाजिक गतिविधियों के क्षेत्र में आखिरी आदमी के लिए विश्वास और आशा की एक किरण के रूप एक प्रमुख पंक्ति में खड़ा है और किसी भी प्रकार की सहायता उन लोगों के दरवाजे तक पहुंचाता है जो किसी सांत्वना की तलाश में रहते हैं। कोरोना अवधि में सरकार पर बोझ को कम करने के लिए फाउंडेशन ने प्रथम चरण में राशन और दैनिक जरूरतों की अन्य वस्तुओं के वितरण के लिए जम्मू क्षेत्र में पांच हजार परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया है। रोहित गुप्ता चेयरमैन ‘सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड‘ ने इस नेक मिशन में अपनी कंपनी को पूरी तरह से एकीकृत किया है। सीनियर सिटीजन क्लब उधमपुर इस फाउंडेशन के न्यासियों के संपर्क में है ताकि उनके द्वारा उधमपुर जिला की एक बड़ी आबादी जो गरीबी रेखा से नीचे जीने वाले लोग हैं और कोरोना काल में सबसे अति प्रभावित हैं को राशन और दैनिक जरूरत की दूसरी वस्तुएं वितरण कारवाई जा सकें। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए क्लब ने लोगों के चुने हुए प्रतिनिधियों के परामर्श से सही व्यक्ति को वितरण सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र और रणनीति को अंतिम रूप दिया है और बहुत जल्दी वितरण व्यवस्था शुरू की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान --------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in