rains-in-the-plains-and-light-snowfall-in-the-mountains-increased-in-the-cold
rains-in-the-plains-and-light-snowfall-in-the-mountains-increased-in-the-cold

मैदानी इलाकों में बारिश व पहाड़ों पर हल्की बर्फवारी होने से ठंड में हुई बढ़ौतरी

उधमपुर, 4 फरवरी (हि.स.)। गत कुछ दिनों से मौसम खुश्क रहने के उपरांत बुधवार देर शाम को एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली तथा गत देर रात्रि को मैदानी इलाकांे में हलकी बारिश तथा पहाड़ों पर ताजा बर्फवारी हुई, जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। वहीं वीरवार को भी पूरा दिन कभी बारिश तथा कभी धूप का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान ठंडी हवाएं चलती रहीं तथा ठंड में काफी बढ़ौतरी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर पर्यटकस्थल पत्नीटाॅप, नत्थाटाॅप, सियोजधार, पंचैरी के उंचे पहाड़ों में बर्फवारी का सिलसिला जारी रहा। आज भी काफी संख्या में पर्यटकों ने पर्यटकस्थल पत्नीटाॅप, नत्थाटाप का रूख किया। इन दिनों वहां पर काफी रश देखने को मिल रहा है। कई पर्यटकों ने तो पहली बार बर्फवारी होते हुए देखी। मौसम विभाग की माने तो अभी 5 फरवरी तक मौसम खराब रह सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -----hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in