pulse-polio-campaign-completed
pulse-polio-campaign-completed

पल्स पोलियो अभियान संपन्न

जम्मू, 02 फरवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में पल्स पोलियो अभियान मंगलवार को संपन्न हो गया। तीन दिन चले इस अभियान में 19 लाख से अधिक बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है। जम्मू-कश्मीर को पोलियो मुक्त बनाए रखने के लिए इस बार पांच वर्ष से कम उम्र के कुल 19, 23,790 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने का निर्धारित लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। इसके लिए 42,836 स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा 941 ट्रांजिट टीमों ने अपनी सेवाएं दी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की टीमों ने घर-घर जाकर बच्चों को बूंदें पिलाईं। अभियान के दौरान जम्मू कश्मीर के अलावा बाहर से आने वाले बच्चों को भी पल्स पोलियो की दवाई पिलाई गई। प्रदेश में सबसे अधिक जम्मू जिले में दो लाख से अधिक बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी गई। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in