principal-secretary-youth-services-and-sports-department-and-secretary-of-jammu-and-kashmir-sports-council-visited-subhash-stadium
principal-secretary-youth-services-and-sports-department-and-secretary-of-jammu-and-kashmir-sports-council-visited-subhash-stadium

युवा सेवा और खेल विभाग के प्रमुख सचिव व जम्मू कश्मीर खेल परिषद की सचिव ने किया सुभाष स्टेडियम का दौरा

उधमपुर, 6 अप्रैल (हि.स.)। आलोक कुमार(आई.आर.एस) प्रमुख सचिव युवा सेवाओं और खेल विभाग व नुजहत गुल सचिव जम्मू कश्मीर खेल परिषद ने सुभाष स्टेडियम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को पेश आ रही विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की। वहीं इस अवसर पर वार्ड नंबर-1 की पार्षद ने उनको सुभाष स्टेडियम व खिलाडियों की अनेक परेशानियां से अवगत कराया। जिनमें मुख्य रूप में पेयजल सुविधाओं का अभाव व गर्मियों के लिए सुभाष स्टेडियम में वाटर कूलर का होना बहुत जरूरी बताया। इसके अलावा वाशरूम सुविधाओं की कमी, लड़कियों और लड़कों के लिए अलग-अलग वाशरूम, चेंजिंग रूम की व्यवस्था, खेल कार्यालय भवन के पीछे संरक्षण दीवार बनाना, स्टेडियम की भूमि को समतल करना, अधूरा पड़े भवन निर्माण के कार्य को अतिशीघ्र करवाना। इसके अलावा बास्केटबॉल, हैंडबॉल, क्रिकेट, हॉकी, वेटलिफ्टिंग आदि के लिए पूरी सुविधाएं नहीं हैं, जिसके कारण हमारे जिला के बच्चों में प्रतिभा होने पर भी पूरी खेल सुबिधाएं न मिल पाने के कारण कहीं पीछे रह जाते हैं। प्रीति खजुरिया ने आलोक कुमार आईआरएस प्रमुख सचिव युवा सेवाओं और खेल विभाग और नुजहत गुल सचिव जम्मू और कश्मीर खेल परिषद जी से मांग की कि जल्द से जल्द इन समस्यायों को सुलझाया जाए ताकि इस जिला के बच्चे भी खेलों के क्षेत्र में अपना और अपने जिला का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रौशन कर सकें। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in