प्रशांत पब्लिक स्कूल में बांवरा योग संस्थान नगरोटा ब्रांच की ओर आयोजित चार दिवसीय योग शिविर प्रारंभ
प्रशांत पब्लिक स्कूल में बांवरा योग संस्थान नगरोटा ब्रांच की ओर आयोजित चार दिवसीय योग शिविर प्रारंभ

प्रशांत पब्लिक स्कूल में बांवरा योग संस्थान नगरोटा ब्रांच की ओर आयोजित चार दिवसीय योग शिविर प्रारंभ

उधमपुर, 12 जुलाई (हि.स.)। बांवरा योग संस्थान नगरोटा ब्रांच द्वारा रविवार को राजगुरु के निर्देशन में प्रशांत पब्लिक हायर सेकैंडरी स्कूल में चार दिवसीय योग कार्यक्रम की शुरूआत की गई । जिसमें कोरोना महामारी से बचने के उपाय तथा योग से होने वाले लाभ के बारे में बताया जाएगा। इस अवसर पर राजगुरु ने योग कार्यक्रम में भाग लेने वालों को योग का महत्व बताया तथा कोरोना महामारी में अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के तरीके भी बताए। उन्होंने कहा कि योग ही इस महामारी से उन्हें बचा सकता है, इसलिए वह निरंतर योग करें तथा काढ़ा का सेवन करें ताकि उनकी इम्युनिटी ठीक रहे। उन्होंने बताया कि इन चार दिनों में कई योग क्रियाएं भी बताई जाएंगी जिनसे अपने आप को स्वस्थ रखा जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in