poster-making-competition-organized-on-independence-amrit-festival-in-gdc-hiranagar
poster-making-competition-organized-on-independence-amrit-festival-in-gdc-hiranagar

जीडीसी हीरानगर में आजादी का अमृत महोत्सव पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

कठुआ, 14 अप्रैल (हि.स.)। सूचना और जनसंपर्क विभाग के जिला सूचना केंद्र ने हीरालाल डोगरा मेमोरियल डिग्री कॉलेज, हीरानगर में बुधवार को आजादी का अमृत महोत्सव विषय पर एक नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें कॉलेज के कॉमन हॉल में एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रो. राकेश शर्मा की समग्र देखरेख में इंडिया / 75 ’की थीम पर आयोजित स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता हुई, जिसमें विभिन्न कक्षाओं के 25 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता को मौलिकता, रचनात्मकता, सौंदर्य प्रस्तुति और विषय की प्रासंगिकता के आधार पर न्यायाधीशों की जूरी द्वारा निर्धारित किया गया था। पूनम मेहरा और सपना शर्मा की जोड़ी ने पहला स्थान हासिल किया, मनजीत कुमार-प्रिया शर्मा ने दूसरा स्थान हासिल किया जबकि साक्षी रैना को निर्णायकों के निर्णायक मंडल द्वारा तीसरा सर्वश्रेष्ठ चुना गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राकेश शर्मा और डीआईपीआर कठुआ की संस्कृति इकाई के अजय कुमार ने विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस कार्यक्रमों का मुख्य रूप से, सूचना और जनसंपर्क विभाग की कठुआ इकाई सीमा तहसील हीरानगर में आजादी का अमृत महोत्सव पर सप्ताह भर के अभियानों का निरीक्षण करने के लिए विशेष कार्यक्रम श्रृंखला का आयोजन कर रही है। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in