मानव उत्थान सेवा समिति की ओर से कई स्थानों पर बूथ लगाकर पोलियो की बूंदें पिलाई गई

polio-drops-were-made-by-putting-up-booths-at-many-places-on-behalf-of-manav-utthan-seva-samiti
polio-drops-were-made-by-putting-up-booths-at-many-places-on-behalf-of-manav-utthan-seva-samiti

उधमपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा चलाए जा रहे पोलियो अभियान के तहत मानव उत्थान सेवा समिति की ओर से भी जिले में तीन स्थानों पर बूथ लगाकर शून्य से पांच वर्ष तक के सैंकड़ों नौनिहालों को पोलियो रोधी दवाई की बूंदें पिलाई गई। शहर में टाउन हॉल के बाहर मैटाडोर स्टैंड पर लगाए बूथ में जम्मू कश्मीर राज्य के पूर्व वित्त राज्य मंत्री पवन कुमार गुप्ता ने बच्चों को दवाई की बूंदें पिलाकर शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनके साथ ऊधमपुर के बी.डी.सी चेयरमैन बलवान सिंह, सतपाल जी महाराज की शिष्या महात्मा अनुरोध बाई जी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर बात करते हुए पवन गुप्ता ने बताया कि यद्यपि देश पोलियो मुक्त है पर फिर भी नवजात शिशुओं को पोलियो की बूंदें पिलाना आवश्यक है। गांव देहात में इस संबंध में और अधिक जागरूकता लाने की भी जरूरत है। उन्होंने मानव उत्थान सेवा समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि समिति समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभा रही है। सतपाल जी महाराज के दिशा निर्देश में समिति देश भर में मानव सेवा के कार्यों में सहयोग देकर राष्ट्र निर्माण में निरंतर कार्यरत है। बूथ पर सेवा में तैनात मानव सेवा दल के स्वयं सेवक राह चलते अभिभावकों को शिविर में ला.-लाकर उनके संग आए शून्य से पांच वर्ष आयू वर्ग के बच्चों को जिन्दगी की दो बूंद पिलाने में निःस्वार्थ सेवा कर रहे थे। शहर में बट्टल बालियां मार्ग पर स्थित खजूरिया स्टील वर्क्स के बाहर लगे बूथ का उदघाटन संस्था की महात्मा अनुरोध बाई जी ने किया। वहीं समिति की ओर से राम नगर बस स्टैंड पर लगाए बूथ पर राम नगर-1 के जिला विकास परिषद के सदस्य मूल राज ने बच्चों को पल्स पोलियो रोधी दवाई की बूंदें पिलाकर शिविर का शुभारंभ किया। संस्था द्वारा इन तीनों बूथों पर सैंकड़ों नौनिहालों को बूंदें पिलाने में जोगिंदर कुमार, करनैल सिंह, मूल राज भगत, देव राज दाया, प्रेम नाथ, हंस राज, प्रशोत्तम सिंह, वेद प्रकाश, सुनील कुमार, संगम, केशव शर्मा, सूर्यांश, सूरजू देवी, लक्ष्मी देवी, शारदा देवी, प्रिया शर्मा तथा साक्षी शर्मा आदि ने अहम भूमिका निभाई। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -----------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in