police-public-meeting-organized-in-rajbagh-police-station-area-distributed-sports-kits-among-youth
police-public-meeting-organized-in-rajbagh-police-station-area-distributed-sports-kits-among-youth

राजबाग थाना क्षेत्र में पुलिस पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया गया, युवाओं के बीच स्पोर्ट किट वितरित किए

कठुआ, 2 मार्च (हि.स.)। आम जनता तक पहुंचने और बेहतर सार्वजनिक पुलिस संबंध बनाने के लिए अपने अभियान को जारी रखते हुए, पुलिस स्टेशन राजबाग के अधीन पड़ते ग्राम छब्बे चक में एक पुलिस पब्लिक मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न वार्ड के सदस्यों, सरपंचों सहित बड़ी संख्या में आम जनता शामिल हुई। इस बैठक की अध्यक्षता एएसपी कठुआ रमनीष गुप्ता, एसएचओ पीएस राजबाग भुपेंद्र सिंह के साथ अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस बैठक के दौरान, आम जनता ड्रग्स खतरे और अन्य सामाजिक मुद्दों के बारे में परिचित हुई और उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक होने के लिए समाज के प्रति अपने बुनियादी कर्तव्यों के बारे में अवगत करवाया गया। वहीं दूसरी ओर अधिकारियों द्वारा उनकी शिकायतों को भी धैर्यपूर्वक सुना गया। शपथ कठुआ उन्हें कि उनकी वास्तविक शिकायतों को जल्द से जल्द संबोधित किया जाएगा। वहीं बैठक के अंत में एएसपी कठुआ ने अपने बीच खेल कौशल की भावना को बढ़ावा देने और विकसित करने के लिए विभिन्न युवाओं के बीच स्पोर्ट किट भी वितरित किए। इस बीच क्षेत्र की आम जनता ने कठुआ पुलिस से मुलाकात की और उम्मीद की कि भविष्य में भी इस प्रकार की बैठकें जारी रहेंगी ताकि समाज से नकारात्मकता की हर लकीर को हटाया जा सके। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in