police-arrested-the-accused-with-13-bottles-of-non-alcoholic-liquor
police-arrested-the-accused-with-13-bottles-of-non-alcoholic-liquor

बनी पुलिस ने 13 बोतल अबैध शराब सहित आरोपी को दबोचा

कठुआ, 26 फरवरी (हि.स.)।एसएसपी कठुआ शैलेंद्र मिश्रा द्वारा चलाऐ गऐ अबैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान के तहत कठुआ पुलिस ने अबैध शराब सहित आरोपी को पकड़ा। जानकारी के अनुसार एसएसपी कठुआ शैलेंद्र मिश्रा के दिशा निर्देश अनुसार एएसपी रमनीष गुप्ता और एसडीपीओ बसोहली के नेतृत्व में एसएचओ बनी राहुल महाजन की देखरेख में बनी पुलिस की टीम ने बनी थाना क्षेत्र के अंत्रगत पड़ते इलाके में नाका लगाकर गाड़ी नंबर जेके08जी-9983 को तलाशी के लिए रोका। वहीं तलाशी के दौरान गाड़ी से 13 बोतल अवैध शराब बरामद कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान अतुल डोगरा पुत्र द्धारका प्रसाद निवासी तहसील बसोहली जिला कठुआ के रूप में की गई है। वहीं इस संधंर्भ में बनी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर एफआईआर नंबर 06/2021 धारा 48 ए आबकारी एक्ट के मामला दर्जकर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है। वहीं एसएसपी कठुआ ने बताया कि कठुआ पुलिस अबैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रही है और हर संभव कदम उठाते हुए लोगों को विशेष रूप से युवाओं को नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने के लिए जागरूक कर रही है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि वह आगे बढ़े और पुलिस के साथ मिलकर इन नशा तस्करो के बारे में जानकारी साझा करें जिसमें जानकारी साझा करने वाले की पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in