platform-ticket-prices-hiked-at-railway-station-in-view-of-corona-epidemic
platform-ticket-prices-hiked-at-railway-station-in-view-of-corona-epidemic

कोरोना महामारी को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट की कीमतों में किया गया इजाफा

कटडा, 19 मार्च (हि.स.)। कोरोना महामारी के बढ़ रहे मामलांे को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है। हाल ही में जारी आदेश के तहत रेलवे प्रशासन द्वारा श्री माता वैष्णो देवी कटडा स्टेशन के प्लेटफार्म के टिकट की कीमतों में बढ़ौतरी की गई है। नए आदेशों के तहत अब यात्रियों को कटरा रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए प्लेटफार्म टिकट हेतु 50 रूपए प्रति यात्री दाम चुकाने होंगे। ऐसा इसलिए किया गया है कि एक समय में कम संख्या में श्रद्धालु प्लेटफार्म सहित भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में रहे और कोरोना संक्रमण के खतरे को बढ़ने से कुछ हद तक अंकुश लगाया जा सके। रेलवे प्रशासन द्वारा प्लेटफॉर्म टिकट के जारी किए गए नए रेट आगामी 15 जून तक लागू रहेंगे। यात्रियों को प्लेटफॉर्म टिकट अनारक्षित टिकट प्रणाली, एटीवीएम, यूपीएस व ऑनलाइन मोबाइल ऐप आदि से प्राप्त करने होंगे। ‘वी‘ कलास स्टेशन पर 40 रूपए एवं अन्य श्रेणी के स्टेशनों पर 30 रूपए होगा प्लेटफार्म टिकट गौर रहे कि इससे पहले कटडा स्टेशन स्थित प्लेटफार्म पर जाने के लिए यात्रियों को मात्र 10 रूपए का भुगतान करना पड़ता था। पर मौजूदा समय में कोरोना के बढ़ रहे मामले को देखते हुए प्रशासन द्वारा उक्त रेट में बढ़ौतरी की गई है ताकि प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। वहीं रेलवे प्रशासन द्वारा ‘वी‘ कैटागिरी व अन्य कैटागिरी में आने वाले स्टेशनों के प्लेटफार्म टिकट के दामों में भी बढ़ौतरी की है। नई जारी रेटों के तहत ‘वी‘ क्लास स्टेशनों पर 40 रूपए प्लेटफॉर्म टिकट व अन्य कैटागिरी स्टेशनों पर 30 रूपए का भुगतान यात्रियों को करना होगा। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in