permission-granted-to-enter-school-with-enthusiasm-masks-and-sanitizers-in-children-parents-and-teachers-after-school-opening
permission-granted-to-enter-school-with-enthusiasm-masks-and-sanitizers-in-children-parents-and-teachers-after-school-opening

स्कूल खुलने से बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों में उत्साह, मास्क और सेनेटाइजर के साथ स्कूल में प्रवेश करने की दी अनुमति

कठुआ, 1 फरवरी (हि.स.)। कोरोना वायरस का संकट अभी देश और दुनिया में छाया हुआ है, लेकिन सावधानियों के साथ धीरे-धीरे अनलॉक भी जारी है। इसी कड़ी में सोमवार से जम्मू-कश्मीर प्रदेश सरकार की ओर से सभी स्कूलों को खोलने के आदेश जारी कर दिए गए है। कोविड 19 महामारी के चलते गत वर्ष से बंद स्कूलों में सरकार के आदेशों के बाद एक बार फिर रौनक लौट आई है। कक्षा नवमीं से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों को स्कूलों में आकर कक्षाएं लगाने के औपचारिक आदेश जारी किए गए हैं। जिसके बाद सोमवार को विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों की रौनक देखने को मिली। स्कूलों में आने वाले विद्यार्थियों की थम्रल स्क्रीनिंग के अलावा मास्क पहनाकर और हाथ सेनेटाइज कर उन्हेें भीतर आने की अनुमति दी गई। कक्षाओं में भी सोशल डिस्टैंसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा था। वहीं स्कूल खुलने के साथ बच्चों, अभिभावकों और टीचर में उत्साह है। आगामी सप्ताह से पहली कक्षा से भी कक्षाओं की शुरूआत होगी। विद्यार्थियों का कहना है कि पढ़ाई आनलाइन भी हो रही थी लेकिन अब कक्षाएं लगने से विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलेगा। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in