people-protesting-against-the-functioning-of-administration-in-lakhanpur-a-passenger-entrance-gate-being-looted-publicly-in-the-guise-of-corona
people-protesting-against-the-functioning-of-administration-in-lakhanpur-a-passenger-entrance-gate-being-looted-publicly-in-the-guise-of-corona

कोरोना की आड में सरेआम लूटे जा रहे हैं यात्री प्रवेशद्वार लखनपुर में लोगों का प्रशासन की कार्यप्रणाली के विरोध में प्रदर्शन

कठुआ, 10 फरवरी (हि.स.)। दिल्ली से जम्मू कश्मीर आ रहे यात्रियों को प्रवेशद्वार लखनपुर में रोक उन्हें जम्मू कश्मीर परिवहन निगम की बसों में आगे जाने की अनुमति के विरोध में यात्रियों का गुस्सा फूट पडा। गुस्साए लोगों ने प्रशासन व सरकार की कार्यप्रणाली को कोसते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि कोरोना की आड़ में यात्रियों को सरेआम लूटा जा रहा है और यह सब प्रशासन व सरकार के इशारे पर हो रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे दिल्ली से जम्मू कश्मीर आ रहे हैं और जम्मू तक का किराया उन्होेने दिल्ली से चलने वाली बसों को दिया गया है। उन्होंने कहा कि लखनपुर में उन्हें कहा जा रहा है वे इन बसों में नहीं जा सकते जबकि जम्मू कश्मीर की सरकारी बसों में ही उन्हें जम्मू तक जाना पडेगा। उन्होंने कहा कि अगर उन्होने किराया जम्मू तक दिया है तो फिर वे सरकारी बसों में फिर से किराया क्यों दें। उन्होंने कहा कि सरकारी बसों में न तो सोशल डिस्टैंसिंग हैं और न ही कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है जबकि दिल्ली से आने वाली बसों में लिमिटेड सवारियां बिठाई जाती है जबकि लखनपुर से जम्मू जाने वाली बसों में भेड बकरियों की तरह सवारियों को लादा जाता है। कई यात्री बीमार भी हैं और दिल्ली से बसों में स्लीपर मेे लेट कर आराम से आए हैं जबकि लखनपुर से आगे बैठकर बसों में जाने से उन्हें परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली से कटडा जाने वाली बसों में सवार यात्री जा सकते हैं क्या उन्हें कोरोना नहीं हो सकता। जबकि अन्य गाडियों को लखनपुर से आगे जाने की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस तरह का व्यवहार बंद करे और अगर गाडियां आती हैं तो उनमें सवार यात्रियों की कोरोना जांच करवाकर उन्हीं बसो में उन्हें आगे जाने की अनुमति दे। वहीं, प्रदर्शन की सूचना के बाद थाना प्रभारी संजीव चिब मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को शांत करते हुए कहा कि सरकार के आदेशों के मुताबिक लखनपुर से सरकारी बसें ही जम्मू के लिए सेवाएं देंगी, इसपर वे अपने स्तर पर कोई निर्णय नहीं ले सकते। बाद में प्रदर्शनकारियों को सरकारी बसों में ही बिठाकर जम्मू के लिए रवाना किया गया। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in