पीडीपी कठुआ इकाई ने पार्टी का 21वंा स्थापना दिवस मनाया
पीडीपी कठुआ इकाई ने पार्टी का 21वंा स्थापना दिवस मनाया

पीडीपी कठुआ इकाई ने पार्टी का 21वंा स्थापना दिवस मनाया

कठुआ, 28 जुलाई (हि.स.)। कठुआ में मंगलवार पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा 21वंा स्थापना दिवस मनाया गया। इस आयोजित कार्यक्रम के दौरान पार्टी के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुफ्ती मोहम्मद सईद को श्रद्धासुमन अर्पित की गई। वही कार्यलय के बाहर पार्टी कार्यलय के बाहर नारेबाजी मिठाई बांट कर खुशी जाहिर की। वही मंगलवार को स्थापना कार्यकम के दौरान जिला प्रधान जगदीप सिंह ने कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया गया कि संगठन मजबूती का काम करें। उन्होंने कहा कि पार्टी हमेशा से ही लोगों के हितों को लेकर आवाज बुलंद करती आई है। केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35ए हटाकर राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया। सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को भी जेल में बंद कर रखा है जोकि असंवैधानिक है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि लोकतंत्र को देखते हुए उन्हें भी तत्काल रिहा किया जाना चाहिए। जम्मू कश्मीर में जनता की आवाज उठाने वालों को इस तरह से कैद करना सही नहीं है। उन्होंने संभाग में लगाए जा रहे टोल प्लाजा को लेकर भी सरकार की आलोचना की। इस मौके पर महासचिव विनोद गुप्ता, गुरदीप सिंह, ऋृषि, दिलप्रीत सिंह, विक्की कुमार दीपक कुमार, दिनेश खजूरिया सहित अन्य भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in