panthers-protest-against-increase-in-property-tax-and-petrol-and-diesel-prices
panthers-protest-against-increase-in-property-tax-and-petrol-and-diesel-prices

प्रापर्टी टैक्स व पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ पैंथर्स ने किया प्रदर्शन

साम्बा, 17 फरवरी (हि.स.)। पैंथर्स पार्टी के कार्यकर्ता भी पेट्रोल, डीज़ल की कीमतों में वृद्धि व प्रॉपर्टी टैक्स लगाने के विरोध में मैदान में उतर आए हैं जिसको लेकर बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर सरकार का पुतला जलाया। प्रदर्शन की अगुवाई पूर्व विधायक एवं मंत्री यशपाल कुंडल कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार हर ओर से गरीबों को मारने पर तुली हुए है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जब चाहे पेट्रोल डीज़ल के दाम बढ़ा देती है और अब केंद्र सरकार ने नगर परिषद के अधीन आते भूमि, दुकान व मकान पर टैक्स लगाकर गरीब लोगों की जेबों पर सीधा डाका डाल दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विकास के नाम पर कई टैक्स लगा चुकी है लेकिन विकास कहीं पर भी दिख नहीं रहा। उन्होंने कहा कि आज गलियों, नालियों व बिजली, पानी की हालत दयनीय है, विकास हुआ है तो मात्र कागजों में ही सीमित है। कुंडल ने कहा कि आज मंहगाई आसमान छू रही है लेकिन सरकार अपनी तिजोरियाँ भरने के लिए लोगों पर तरह-तरह के टैक्स थोप रही है जिसको लेकर पैंथर्स पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला साम्बा में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सरकार का पुतला जलाया और सरकार को चेतावनी दी कि सरकार पेट्रोल, डीज़ल, गैस की कीमतें कम करे व भूमि, मकानों, दुकानों पर लगाए गए टैक्स को वापस ले अन्यथा परिणाम गंभीर होंगे। प्रदर्शन में यूथ प्रधान मोहिंदर सिंह, विशव सिंह, प्रलाद सिंह, कुलवीर सिंह, नागिन्दर सिंह, शिव चरण सिंह, नीटू, कृष्ण चंद, सुदर्शन सिंह, सुभाष चाढ़क, रंजीत सिंह, सोमनाथ, आशा रानी, दर्शन सिंह, चरण दास व सुल्तान सिंह आदि भी शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in