panthers-party-protested-against-inflation-and-property-tax
panthers-party-protested-against-inflation-and-property-tax

पैंथर्स पार्टी ने महंगाई और प्रापर्टी टैक्स के खिलाफ किया प्रदर्शन

जम्मू, 02 मार्च (हि.स.)। पैंथर्स पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बढ़ती महंगाई ओर प्रापर्टी टैक्स के खिलाफ प्रदर्शनी मैदान के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। पैंथर्स पार्टी के चेयरमैन हर्ष देव सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे पैंथर्स कार्यकर्ताओं ने महंगाई के लिए केंद्र में भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पैंथर्स नेताओं का कहना था कि इस समय डीजल नब्बे और पेट्रोल सौ के पार पहुंच गया है। रसोई गैस की कीमतें भी लगातार बढ़ती जा रही हैं। मध्यमवर्गीय परिवार के घर का खर्च नहीं चल रहा है। वहीं चेयरमैन हर्ष देव सिंह का कहना था कि भाजपा के कार्यकाल में प्याज कहीं सौ रुपये तो कहीं डेढ़ सौ रुपये के पार पहुंच जाता है। उनका कहना था कि भाजपा अमीरों की सरकार है और वह चंद औद्योगिक घरानों को लाभ पहुंचाती है। प्रदर्शन में पैंथर्स नेता यशपाल कुंडल भी मौजूद थे और उन्होंने भी बढ़ती महंगाई का कारण भाजपा सरकार को ही बताया। कुंडल का कहना था कि जम्मू कश्मीर के लोगों को भाजपा से कई उम्मीदें थी लेकिन सरकार ने उन उम्मीदों को तोड़ दिया। अब भाजपा यहां पर प्रापर्टी टैक्स लगाकर लोगों पर अतिरिक्त बोझ डालने जा रही है जिसका पैंथर्स सख्त विरोध करती है। पैंथर्स कार्यकर्ताओं ने रैली निकालने का प्रयास भी किया लेकिन पुलिस ने उन्हें प्रदर्शनी मैदान के बाहर ही रोक लिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनी मैदान के बाहर ही नारेबाजी शुरू कर दी। वहीं कुुंडल ने उपराज्यपाल से भी मांग की कि वे प्रापर्टी टैक्स लगाने से पहले ही उस फैसले को रद्द करवाएं। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in