panthers-party-demonstrated-over-the-shortage-of-electricity-water
panthers-party-demonstrated-over-the-shortage-of-electricity-water

बिजली, पानी की किल्लत को लेकर पैंथर्स पार्टी ने किया प्रदर्शन

सांबा, 14 जून (हि.स.)। सांबा जिले के विभिन्न भागों में बिजली और पानी की किल्लत को लेकर सोमवार को पैंथर्स पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से सरकार के खिलाफ व्यापक प्रदशर्न किया गया। पैंथर्स पार्टी के जिला प्रधान राजेशवर सिंह विक्का की आध्यक्ष्ता में कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ यह विरोध प्रदशर्न किया। पैंथर्स पार्टी के नेता एवं पूर्व विधायक यशपाल कुंडल ने इस दौरान प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा ने लोगों के साथ धोखा किया है। आज पहाडी क्षेत्र हो य सीमावर्ती क्षेत्र ना तो समय पर बिजली मिल रही है और ना ही पानी की सुचारू आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि सांबा कस्बा में ही पांच दिनों बाद पानी की आपूर्ति की जा रही है। जबकि बिजली कब आनी है कब जानी है कोई समय ही नहीं है। उन्होंने मांग उठाई है कि राजीव गांधी बिजली परियोजना व दीन दयाल उपाध्याय परियोजनाओं की जांच करवाई जाए जहां बडे़ स्तर पर घपले किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बिजली किरायों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है, लेकिन बिजली ढांचे में कोई तब्दीली नहीं आई है। उन्होंने प्रशासन पर भी आरोप लगाए कि जब लोगों की परेशानी बारे सबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें बताया जाता है तो वह बात तक सुनने को तैयार नहीं होते है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि लोगों को बिजली और पानी की समस्या से निजात नहीं दी जाती है तो पैंथर्स कार्यकर्ता धरने पर बैठ जाएगें। इस अवसर पर मनोज शर्मा, सुभाष चाढ़क परनरेश शर्मा, अरूण खजुरिया, मंगल सिंह, दलेर सिंह आदि भी उनके साथ थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in