panthers-party-came-out-in-support-of-youth-seeking-to-recruit-bsf-and-cisf-protest-against-bjp
panthers-party-came-out-in-support-of-youth-seeking-to-recruit-bsf-and-cisf-protest-against-bjp

बीएसएफ व सीआईएसफ भर्ती करने की मांग उठा रहे युवाओं के समर्थन में आई पैंथर्स पार्टी कठुआ, भाजपा के खिलाफ किया प्रदर्शन

कठुआ 5 अप्रैल (हि.स.)। बीएसएफ व सीआइएसएफ में भर्ती करने की मांग उठा रहे युवाओं के समर्थन में आई पैंथर्स पार्टी कि कठुआ इकाई ने भाजपा सरकार पर युवाओं के हितों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है। पैंथर्स पार्टी जिला कठुआ के अध्यक्ष रॉबिन शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कठुआ के शहीदी चौक में प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं का कहा था कि मेडिकल व लिखित परीक्षा में पास होने के बाद देश की खातिर बंदूक उठाने को तैयार युवाओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। पर बड़े-बड़े दावे करने वाली भाजपा के नेता चुप हैं। रॉबिन शर्मा ने कहा कि भाजपा के नेताओं ने इन युवाओं के साथ झृूठे वायदे कर उनकी भावनाओं से खिलवाड़ किया है। सुरक्षाकर्मी बनने को तैयार ये युवा दो महीनों से भाजपा मुख्यालय के बाहर आवाज उठा रहे हैं। रोबिन शर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा ने इन युवाओं से कहा कि अगर वे जिला विकास परिषद चुनाव में पार्टी को समर्थन देते हैं तो उनका मसला हल हो जाएगा। उन्हें भर्ती करने के लिए दो हजार पद बढ़ाए जाएंगे। बाद में पार्टी ने कुछ नहीं किया। उलटे प्रदर्शन करने वाले इन युवाओं पर पुलिस के डंडे बरसाए गए। गौरतलब हो कि कुछ समय पूर्व जम्मू कश्मीर में बीएसएफ, सीआइएसएफ में 1356 पदों के लिए भर्ती में 33 हजार से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया था। मेडिकल व लिखित परीक्षा के बाद चयन सूचि में मेरिट 80 प्रतिशत से ऊपर गया था। ऐसे में करीब अस्सी प्रतिशत अंक लेने के बाद भी खासे युवा चयन सूचि में स्थान नहीं पा सके थे। अब ये युवा मांग कर रहे हैं कि उन्हें भी भर्ती किया जाए। यह मामला केंद्र सरकार की नजर में भी है। भाजपा सरकार की रोजगार नीति को निशाना बनाते हुए एडवोकेट सुशील गुप्ता ने कहा कि जम्मू कश्मीर के सत्तर हजार युवाओं को नौकरियां देने के सरकार के वायदे का क्या हुआ? गुप्ता ने कहा कि युवाओं के हित दांव पर लगाना भाजपा को भारी पड़ेगा। इस समय हजारों डेलीवेजर, नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ता, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी, नेशनल हेल्थ मिशन के कार्यकर्ता, मनरेगा के श्रमिका व अन्य कई कर्मचारी भी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन की राह पर है। प्रदर्शन में हिस्सा लेने वालों में अजय कुमार, देवेंद्र, कार्तिक शर्मा, पूर्व सरपंच रमेश गुप्ता, टिंकू कुमार, लक्ष्य कुमार हरीश, आदि मुख्य थे। हिंदुस्थान समाचार/सचिन/ बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in