panthers-executive-committee-resolves-to-reorganize-the-district-committees-in-jammu-and-kashmir-and-ladakh
panthers-executive-committee-resolves-to-reorganize-the-district-committees-in-jammu-and-kashmir-and-ladakh

पैंथर्स कार्यकारिणी समिति का जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में जिला समितियों को पुनर्गठित करने का संकल्प

जम्मू, 05 अप्रैल (हि.स.)। पैंथर्स पार्टी अध्यक्ष प्रो. भीम सिंह बैठक की अध्यक्षता में पैंथर्स कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गयी जिसमें कश्मीर प्रांत और लद्दाख में पर्यवेक्षकों की एक समिति गठित की गयी, जो 30 अप्रैल, 2021 तक जिला समितियों के पुनर्गठन की प्रक्रिया को पूरा करेगी। इस समिति में कश्मीर प्रांत से पैंथर्स नेतृत्व भी शामिल है। पार्टी की ओर से सोमवार को इसकी जानकारी दी गई। जम्मू प्रांत के 10 जिलों के पुनर्गठन के लिए कार्यकारिणी समिति ने अन्य पर्यवेक्षकों को सभी जिला समितियों के पुनर्गठन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए नियुक्त किया गया है। जम्मू प्रांत के राजौरी, जम्मू शहरी, रियासी और सांबा जिलों में समितियों के तत्काल पुनर्गठन की आवश्यकता है। ऊधमपुर और रामबन जिला समितियों का गठन कार्यकारिणी समिति करेगी, जिसमें मंगल सिंह परिहार को जिलाध्यक्ष रामबन और सुरजीत सिंह को ऊधमपुर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। ये नियुक्तियां इस शर्त पर की गई थीं कि जिला अध्यक्ष 30 अप्रैल, 2021 से पहले जिला समितियों की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। पैंथर्स पार्टी के पूर्व विधायक एवं महासचिव यशपाल कुंडल को फिर से कठुआ का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है और पैंथर्स अध्यक्ष प्रो. भीम सिंह सांबा और रियासी जिलों की देखभाल करेंगे। पैंथर्स अध्यक्ष प्रो. भीम सिंह ने कार्यकारिणी समिति को आश्वासन दिया कि सभी कार्यसमिति के सदस्यों और विशेष आमंत्रित सदस्यों से उचित राजनीतिक जवाब मांगा जाएगा, जो पैंथर्स अध्यक्ष के 23 मार्च, 2021 सत्र के चुनाव के बाद आयोजित कार्यकारिणी समिति बैठकों में भाग लेने में विफल रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in