panthers-delegation-met-lt-governor-manoj-sinha
panthers-delegation-met-lt-governor-manoj-sinha

पैंथर्स प्रतिनिधिमंडल उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मिला

जम्मू, 22 फरवरी (हि.स.)। पैंथर्स पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष प्रो. भीम सिंह के नेतृत्व में सोमवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से जम्मू में राजभवन में मुलाकात कर जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी की ओर प्रशासन द्वारा समान ध्यान देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन पैंथर्स पार्टी के प्रति उदासीन, उपेक्षित व भेदभावपूर्ण रवैया अपना रहा है। पैंथर्स प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान कई मुद्दों को उठाया जिनमें पैंथर्स नेतृत्व के लिए सुरक्षा कवर, राज्य में महिला सशक्तिकरण के लिए एक महिला सलाहकार की नियुक्ति, वनों के विध्वंस, जो कि वनों की कटाई व जैव विविधता को बनाए रखने के लिए आवश्यक है। अन्य मुद्दों में डोडा जिले के भद्रवाह में एक विश्वविद्यालय परिसर स्थापित करना और राजौरी-पुंछ जिलों के दूरदराज क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना शामिल है। पैंथर्स प्रतिनिधिमंडल ने भद्रवाह को पूर्ण जिले का दर्जा देने की भी मांग की। प्रतिनिधिमंडल में प्रो. भीम सिंह, पी.के. गंजू, मसूद अंद्राबी, मो. इकबाल चौधरी, सुश्री अनिता ठाकुर व कैप्टन अनिल गौड़ शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in