organizing-media-to-meet-program-under-beti-bachao-beti-padhao-week-launched-bbbp-awareness-jingle-to-make-people-aware
organizing-media-to-meet-program-under-beti-bachao-beti-padhao-week-launched-bbbp-awareness-jingle-to-make-people-aware

बेटी बचाओ बेटी पढाओ सप्ताह के तहत मीडिया-से-मुलकात कार्यक्रम का आयोजन, लोगों को जागरूक करने के लिए बीबीबीपी अवेयरनेस जिंगल को लॉन्च किया

कठुआ, 27 फरवरी (हि.स.)। बेटी बचाओ बेटी पढाओ ’के तहत अपने सप्ताह भर चलने वाले अभियान के उद्घाटन के दिन, जिला प्रशासन ने शनिवार को मीडिया-से-मुलाकात’ कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त ओम प्रकाश ने डीसी कार्यालय परिसर में की। इस अवसर पर पीओ आईसीडीएस रितु महाजन, जिला सूचना अधिकारी परशोत्तम दास और प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सदस्य भी उपस्थित थे। उपायुक्त ने मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत करते हुए बताया कि कठुआ जिले में पिछले कई सालों से बाल लिंग अनुपात में सुधार को दर्शाने वाले 1000 पुरुषों के मुकाबले 894 महिलाएं हैं। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है, जिसे प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से सूचना के व्यापक प्रसार की आवश्यकता है। उन्होंने बीबीबीपी जैसी कल्याणकारी योजनाओं के लिए उचित कवरेज देने के उद्देश्य से कठुआ की मीडिया बिरादरी की सराहना की जिसका उद्देश्य जागरूकता पैदा करना और लड़कियों के लिए कल्याणकारी सेवाओं की दक्षता में सुधार करना है। वहीं पीओ आईसीडीएस रितु महाजन ने कहा कि विभिन्न विभागों के समन्वय से आईसीडीएस विभाग काम कर रहा है। स्कूलों में बालिकाओं का अधिकतम नामांकन सुनिश्चित करके लड़कियों को शिक्षा प्रदान करने के अलावा लड़कियों को सशक्त बनाना है। उन्होंने मीडिया को सप्ताह भर के लिए बेटी बचाओ बेटी पढाओ सप्ताह की योजनाबद्ध गतिविधियों की जानकारी दी, जिसका समापन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2021 को होगा। इस अवसर पर उपायुक्त ने जिला प्रशासन के बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत सूचना विभाग द्वारा तैयार जागरूकता जिंगल का शुभारंभ किया। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in