उमर ने कहा कश्मीर में हिंसा को बनाया जा रहा प्रोपेगेंडा का हथियार
उमर ने कहा कश्मीर में हिंसा को बनाया जा रहा प्रोपेगेंडा का हथियार

उमर ने कहा कश्मीर में हिंसा को बनाया जा रहा प्रोपेगेंडा का हथियार

जम्मू, 01 जुलाई (हि स) । जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोपोर आतंकी घटना पर कहा कि कश्मीर में खूनी हिंसा प्रोपेगेंडा का हथियार बन चुका है। एक 3 साल के बच्चे की व्यथा को पूरी दुनिया में प्रसारित कर "हम अच्छे हैं वह बुरे" का संदेश भिजवाया गया। उन्होंने कहा कि हमें ऐसा नहीं करना चाहिए था। उस बच्चे की व्यथा को फिल्माए बिना ही यह संदेश भेजा जाना चाहिए था। अब्दुल्लाह ने कहा कि हम सुरक्षाबलों से उस बच्चे की जान बचाने की उम्मीद रखते थे और इसके लिए हम उनके प्रति कृतज्ञता रखते हैं परन्तु हम उनसे बेहतर उम्मीद रखते थे। बजाय इसके कि वह एक 3 साल के बच्चे का दर्द इस्तेमाल करें जैसा कि आज किया गया। बताते चलें कि बुधवार को आतंकवादियों ने कश्मीर के सोपोर में सीआरपीएफ जवानों पर हमला किया था जिसमें एक सीआरपीएफ जवान शहीद हुआ तथा एक नागरिक की मृत्यु हुई थी। इसी बीच सीआरपीएफ जवानों ने बचाव अभियान चलाते हुए 3 साल के बच्चे की जान भी बचाई। इसका वीडियो पुलिस ने साझा किया था। इसी वीडियो के जवाब में उमर अब्दुल्लाह ने कहा था कि 3 साल के बच्चे की व्यथा का गलत इस्तेमाल किया गया। हिन्दुस्थान समाचार / राहुल / बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in