nss-volunteers-visited-old-age-kathua-and-shared-ideas-with-senior-citizens
nss-volunteers-visited-old-age-kathua-and-shared-ideas-with-senior-citizens

एनएसएस स्वयंसेवकों ने वृद्धाश्रम कठुआ का दौरा कर वरिष्ठ नागरिकों के साथ विचार साझा किए

कठुआ, 22 फरवरी (हि.स.)। विशेष शीतकालीन शिविर के 5वें दिन सोमवार को जीएलडीएम डिग्री कॉलेज हीरानगर की एनएसएस इकाई ने वृद्धाश्रम कठुआ का दौरा किया। इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ बातचीत की और एक दूसरे के साथ विचार साझा किए। इसके अलावा कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों ने अलग-अलग गतिविधियों के प्रदर्शन किया जिसमें देशभक्ति गीत, डोगरी गीत, भजन-कीर्तन कर वरिष्ठ नागरिकों के साथ समय विताया। इसी बीच एनएसएस स्वयंसेवकों ने वरिष्ठ नागरिकों के बीच जलपान वितरित किया। एनएसएस स्वयंसेवकों में जोशना, किरण, मलायका, वेदुषी, ऋतिका, दामिनी, केतन और करुणेश ने इन गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया। वहीं इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन प्रो.राकेश शर्मा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में उनकी टीम के सदस्यों डॉ.अंजु रानी, प्रो.किरण थापा और प्रो.मीना देवी के मार्गदर्शन में किया गया। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in