nss-volunteers-practice-yoga-on-the-occasion-of-7th-international-yoga-day
nss-volunteers-practice-yoga-on-the-occasion-of-7th-international-yoga-day

7वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर एनएसएस स्वयंसेवकों ने योग अभयास किया

कठुआ, 21 जून (हि.स.)। एनएसएस इकाई जीडीसी कठुआ ने यूनिवर्सल योग सेंटर शिव नगर कठुआ के सहयोग से 7वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों के साथ कठुआ, जम्मू, हिमाचल, दिल्ली और पंजाब के नागरिकों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। सुनीता वर्मा मास्टर गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल खरोटे ने योग सत्र के दौरान सुबह 5.30 से 6.30 बजे तक प्रशिक्षक और शिक्षक की भूमिका निभाई। सभी प्रतिभागियों ने योगासन की संख्या सीखी और अभ्यास किया जो योग शिक्षक द्वारा किए गए। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुजाता एमपीवाईएस ने प्रतिभागियों को बधाई दी और प्रतिभागियों से अपील की कि वे अपने दैनिक जीवन में पहले इन आसनों का पालन करें और फिर दूसरों को भी अपने जीवन को स्वस्थ और बेहतर बनाने के लिए अभ्यास करें। एनएसएस इकाई जीडीसी कठुआ ने भी आभार व्यक्त किया यूनिवर्सल योग केंद्र शिवनगर कठुआ के प्रभारी को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उनके हार्दिक धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम का आयोजन पिं्रसिपल जीडीसी कठुआ प्रो आसा राम शर्मा और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर मनमोहन सिंह, प्रो रितु कुमार शर्मा और प्रो नेहा बंद्राल के मार्गदर्शन में किया गया था। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in