nss-units-of-gdc-kathua-started-activities-under-amrit-mahotsav-of-independence
nss-units-of-gdc-kathua-started-activities-under-amrit-mahotsav-of-independence

जीडीसी कठुआ की एनएसएस इकाइयों ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गतिविधियाँ शुरू कीं

कठुआ, 8 अप्रैल (हि.स.)। सरकारी डिग्री काॅलेज कठुआ की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न गतिविधियों का शुभारंभ किया। जिसमें गुरूवार को कार्यक्रम की शुरुआत पर, कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान को चलाने के लिए स्वयंसेवकों को समूहों में विभाजित किया गया और उन्हें कॉलेज के प्रशासनिक ब्लॉक और मुख्य गेट के विभागों के पार्कों में आयोजित सफाई अभियान का काम सौंपा गया। यह अभियान राष्ट्र के स्वतंत्रता सेनानियों और विशेष रूप से महात्मा गांधी जी को समर्पित था और इस गतिविधि के माध्यम से स्वयंसेवकों ने राष्ट्र पिता को समृद्ध श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने भारत को एक स्वच्छ और हराभरा देखने का सपना देखा था। गांधी जी ने स्वच्छता अभियान चलाकर इन गतिविधियों को इस उत्सव के तहत मनाया था। इसी प्रकार एनएसएस इकाइयों ने भी इस उत्सव को जारी रखने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। वहीं भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों में कवि दरबार, संगोष्ठी, खेल गतिविधियाँ, पुरुषों और महिलाओं की श्रेणियों में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, पोस्टर और पेंटिंग बनाने की प्रतियोगिता, खेल गतिविधियाँ, एक बड़ी सांस्कृतिक सह देशभक्ति रैली, देशभक्ति गीत प्रतियोगिता आदि होंगे। ये कार्यक्रम प्रिंसिपल जीडीसी कठुआ के मार्गदर्शन और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों की देखरेख में आयोजित किए जा रहे हैं। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in