नेकां ने मीडिया रिपोर्टों का किया खंडन, कहा फारूक की सेल्फ कौरिंटीन की खबर झूठी
नेकां ने मीडिया रिपोर्टों का किया खंडन, कहा फारूक की सेल्फ कौरिंटीन की खबर झूठी

नेकां ने मीडिया रिपोर्टों का किया खंडन, कहा फारूक की सेल्फ कौरिंटीन की खबर झूठी

जम्मू, 15 जुलाई (हि स) । जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बुधवार को उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है जिसमें डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला के सेल्फ कोरोटीन की बात कही गई है। बुधवार को पार्टी ने कहा कि डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला को सेल्फ कोरोटीन के लिए मजबूर नहीं किया गया है तथा मीडिया में ऐसी सभी रिपोर्टों का नेकां खंडन करती है। पार्टी ने उन सभी मीडिया घरों को यह खबर तुरंत प्रभाव से हटाने को भी कहा है। बताते चलें कि मीडिया में नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष एवं श्रीनगर सांसद डॉक्टर फारूक अब्दुल्लाह के सेल्फ कोरोटीन की खबरें चल रहीं थी जिसको लेकर पार्टी ने स्थिति साफ की है। ऐसा कहा जा रहा था कि ज्यादातर बाहर रहने तथा मेलजोल के चलते चिकित्सक विशेषज्ञों ने उन्हें सेल्फ कौरिंटीन की सलाह दी है। हिन्दुस्थान समाचार / राहुल / बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in